बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अक्सर अपने बयानों और बोल्ड फिल्में बनाने को लेकर सुर्खियों बने रहते हैं। तो कभी वह कुछ ऐसा कर देते हैं कि हर तरफ उनकी ही बात होती रहती हैं। बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर की लिस्ट में शुमार रहे राम गोपाल वर्मा इन दिनों साउथ सिनेमा तक सिमट कर रह गए हैं। इन दिनों फिल्ममेकर (Ram Gopal Varma Film) अपनी आगामी फिल्म डेंजरस का प्रमोशन कर रहे हैं।
कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसकी वजह से वह विवादों में भी घिर जाते हैं। वहीं हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई, जिसमें वह अपनी फिल्म की एक्ट्रेस आशु रेड्डी (Ashu Reddy) के पैरों को चूमते नजर आ रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों पर बवाल खड़ा हो गया था।
सोशल मीडिया पर राम गोपाल को लोग काफी खरी खोटी सुना रहे थे। अभी यह विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब फिल्ममेकर ने अपनी तुलना कुत्ते से कर दी है और लोग एक बार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट
राम गोपाल वर्मा ने एक नया ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने 2 तस्वीरें भी अटैच की है। तस्वीरें शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा है कि ‘जो खतरनाक भाव मुझे आशु रेड्डी के पैरों पर बैठकर आए थे, वह मैंने अप्सरा रानी के कुत्ते से सीखे हैं।’ इतना लिखने के साथ ही राम गोपाल वर्मा ने अप्सरा रानी के कुत्ते की इंस्टा हैंडल का लिंक भी साझा किया है। निर्देशक ने कुत्ते के साथ अप्सरा रानी की एक तस्वीर भी शेयर की और कैप्शन दिया, ‘सबसे बड़ा खतरनाक मैं हूं! खबरदार जो मेरी अप्सरा रानी को हाथ लगाया…जहां काटूंगा तुम लोग जानते भी नहीं।’
इस पोस्ट के बाद राम गोपाल वर्मा नेटिजन्स के निशाने पर आ गए थे। उनकी फिल्म ‘डेंजरस’ की बात करें, तो इस फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली ने लेस्बियन का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से लेस्बियन कपल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने के लिए समाज से लड़ता है। ये फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज़ हुई।