बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। फैंस एक्ट्रेस को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं। एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ फेरे लेने वाली हैं। दोनों 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। इनकी शादी की तमाम तैयारियां हो चुकी हैं। ऐसे में अब खबर एक्ट्रेस की वेडिंग में रखी गई स्पेशल डिशेज की है। कहा जा रहा है कि खाने में मेहमानों का खास ख्याल रखा गया है। इनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं।

रकुल-जैकी गोवा में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। दोनों की शादी की तमाम तैयारियां हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इनकी वेडिंग में परिवार, करीबी लोग और दोस्त ही शामिल होंगे। कपल का वेडिंग आउटफिट, ड्रेस और वेन्यू के साथ ही शादी का मेन्यू भी खास होने वाला है। उनके वेडिंग मेन्यू में मेहमानों की हेल्थ का विशेष ध्यान रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें रकुल प्रीत की वेडिंग को लेकर बताया जा रहा है कि नेशनल और इंटरनेशनल खानों से सजे मेन्यू को तैयार करने के लिए एक स्पेशल शेफ को भी हायर किया गया है। हेल्थ कॉन्शियस मेहमानों के लिए हेल्दी फूड होगा। बताया गया है कि इसमें सुशी, ग्लूटेन फ्री और शुगर फ्री खाने की चीजें रखी गई हैं। खबरों में सूत्रों के हवाल से कहा जा रहा है कि रकुल प्रीत-जैकी की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें इंडस्ट्री से कुछ स्पेशल गेस्ट शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स शिरकत कर सकते हैं, जो कि हेल्थ को लेकर काफी सतर्क रहते हैं।

4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे रकुल-जैकी

बहरहाल, अगर रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों चार सालों से रिश्ते में हैं। दोनों एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन कभी एक-दूसरे को जानते नहीं थे। सबसे खास बात ये रही है कि दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी भी हैं। लेकिन, वो नहीं जानते थे। इनके प्यार की शुरुआत लॉकडाउन में हुई थी। लॉकडाउन में ही दोनों एक साथ हैंगआउट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त केवल वो एक अच्छे दोस्त थे और कोरोना काल में ही दोनों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिला। रकुल ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। खैर, अब वो पल आ गया है, जब दोनों एक-दूजे के होने वाले हैं।