बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। राखी अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर जमकर गंभीर आरोप लगा रही हैं वहीं आदिल भी आए दिन राखी के खिलाफ एक्शन लेते नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों राखी सावंत उमराह करके लौटी थी और उनका जोरदार स्वागत हुआ था। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत से हिंदू होने पर उमराह करने को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था। वहीं राखी ने उमराह करके लौटने के बाद आदिल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था।
इन सबके बीच राखी सावंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह काफी बुरी हालत में नजर आ रही हैं और रोते हुए कह रही हैं कि आदिल ने उन्हें बर्बाद कर दिया है।
राखी ने बताई बाल कटवाने की वजह
दरअसल राखी सावंत को हाल ही में मुंबई में एक सलून के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान राखी सावंत एकदम नए लुक में नजर आईं। इस नए लुक में उनके बाल बेहद छोटे नजर आ रहे हैं। उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए बताया कि “मैं अपने बाल छोटे नहीं करवाना चाहती थी, लेकिन मुझे मजबूरी मैं ऐसा करना पड़ा। क्योंकि आदिल ने मुझे बहुत टेंशन दी जिस वजह से मेरे बहुत बाल झड़ रहे थे।”
आदिल ने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी
राखी सावंत ने आगे रोते हुए कहा कि “मेरे पास वेब सीरीज और प्रोजेक्ट्स आ रहे थे, लेकिन इन सब चीजों से मेरे काम पर बुरा असर पड़ेगा। आदिल खान ने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी। उसने मेरे सारे दोस्तों को छीन लिया। मेरा पैसा ले लिया। सबकुछ ले लिया उसने। कहां मैं महंगी गाड़ियों में घूमा करती थी। लेकिन अब मैं ऑटो में सफर कर रही हूं। आदिल खुद एक शानदार लाइफ एंजॉय कर रहा है और महंगी कारों में घूम रहा है। लेकिन यहां मैं उसकी वजह से कष्ट सह रही हूं।”
राखी ने आगे अपनी और शर्लिन चोपड़ा की दोस्ती को लेकर कहा कि “मैं उमराह करके आई थी और मेरी बहन मेरी दोस्त मेरे पास वापस आ गई. हमारी 8 साल की दोस्ती थी।”