फिल्म इंडस्ट्री की एंटरटेनर से कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन बनी राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार भी उनके सुर्खियों में रहने के पीछे का कारण उनकी शादी का मुद्दा ही है। मगर अब उनके एक्स या एक्स से भी एक्स हसबैंड का मामला नहीं, बल्कि तीसरी शादी का मुद्दा है। जी हां! राखी ने कुछ दिन पहले ही दावा किया था कि वो पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं, वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी कर रही हैं, लेकिन अब डोडी खान ने इससे इनकार कर दिया है और राखी सावंत से इसके लिए माफी भी मांगी है।
Deva Movie Review LIVE Updates
हाल ही में राखी सावंत ने कहा था कि वो पाकिस्तानी एक्टर और पुलिस अफसर डोडी खान के प्यार में हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। राखी ने कहा था, “वो मेरा प्या हैं और हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। वो पाकिस्तान से हैं मैं भारत से हूं तो हम लव मैरिज करने वाले हैं।” न्यूज 18 के साथ बात करते हुए राखी ने अपनी तीसरी शादी कंफर्म की थी।
राखी ने कहा था कि वो पाकिस्तान की बहू बनेंगी, लेकिन बेटी हमेशा भारत की ही रहेंगी। साथ ही कहा था कि उनके बच्चे भारत में होंगे या पाकिस्तान में, इसके बारे में वो अभी कोई विचार नहीं किया है।
डोडी खान ने किया शादी से इनकार
राखी सावंत के शादी की खबर देने के बाद अब डोडी खान ने बताया कि उन्होंने राखी को प्रपोज किया था, लेकिन अब वो शादी नहीं कर रहे हैं। डोडी ने कहा कि राखी ने अपने जीवन में बहुत दुख देखें हैं और वो उनकी बहादुरी के लिए उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
डोडी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए सारी बात बताई है। डोडी ने कहा, ‘हेलो इंडिया और पाकिस्तान, मैं डोडी खान। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आपने मेरा एक वीडियो देखा होगा, जिसमें मैंने राखी सावंत को प्रपोज किया। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं, इसलिए मैंने उन्हें प्रपोज किया। मैंने जब उन्हें जानना शुरू किया तब मुझे लगा कि वो भगवान को बहुत मानती है। उन्होंने अपने जीवन में बहुत उतार चड़ाव देखे हैं, उन्होंने अपने पेरेंट् खो दिए, जब वो बीमार थे तो वो उनके साथ थीं।”
डोडी ने आगे कहा, “उनकी जिंदगी में एक लड़का आया, उसने उनके साथ क्या किया, आप सब जानते हैं। वो सदमे से बाहर आ गई हैं। उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया, उमरा के लिए चली गईं और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया। मुझे ये बहुत पसंद आया इसलिए मैंने उसे प्रपोज किया।”
क्यों नहीं कर रहे शादी?
सारी बात करते हुए डोडी ने आगे कहा, “लेकिन, मुझे लगता है कि ये लोगों को स्वीकार्य नहीं है क्योंकि मुझे बहुत सारे संदेश और वीडियो मिले हैं, और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। तो राखी जी आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी। आप भले ही मेरी दुल्हन नहीं बन पाओगी, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि तुम पाकिस्तान की बहू बनोगी। मैं आपकी शादी अपने किसी भाई से कराऊंगा।”
