बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह हर बार लोगों की अटेंशन पाने के लिए कुछ न कुछ ऐसा कर जाती हैं कि हर कोई उनकी हरकतों पर हैरान हो जाते हैं।

हाल ही में राखी सावंत दुबई से वापस आई हैं। इसके बाद उनके एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में जहां वह सलमान खान की शादी के लिए नंगे पैर नजर आ रही हैं। तो अब हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो ने फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो में वह शाहरुख खान के बारे में बात करती हुईं नजर आ रही हैं।

राखी ने शाहरुख खान को लेकर कही यह बात

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पैपराजी उन्हें बता रहे हैं कि शााहरुख खान का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें उनकी नाक पर चोट लग गई है। इस पर राखी कहती हैं कि ‘शाहरुख खान की नाक टूट गई क्या? राखी की इस बात पर पैपराजी उनसे कहते हैं कि यह मजाक नहीं है। उनकी नाक पर चोट लगी है, जिसकी सर्जरी हुई है। इस पर राखी कहती हैं कि ओह माई गोड… शाहरुख खान आई लव यू। अगर डॉक्टर नहीं ठीक करें तो मैं वहां आऊंगी। मैं आकर आपकी नाक पर दवा लगाऊंगी। आपकी नाक और सब कुछ ठीक हो जाएगा।’

शाहरुख खान को नाक में लगी चोट

दरअसल बीते दिन खबर आई थी कि शाहरुख एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए लॉस एंजिल्स में थे। वह फिल्‍म के सेट पर एक सीन कर रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में शाहरुख खान के नाक पर चोट आई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर की सर्जरी हुई और अब उनकी नाक पर पट्टी बंधी हुई है। शाहरुख की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है और वह वापस मुंबई लौट आए हैं।

सलमान खान की शादी के लिए राखी ने त्यागी चप्पल

वहीं राखी का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह नंगे पैर नजर आ रही थीं। वीडियो में वह पैपराजी को बताते हुए नजर आ रही हैं कि ‘मेरी मन्नत है, मैं श्रीलंका, दुबई से बिना चप्पल के आई ताकि सलमान खान की शादी हो जाए।

तब तक मैं चप्पल नहीं पहनूंगी।’ इसके बाद वह कहती हैं, ‘अरे सभी देखो मेरे पैर छिल गए। सलमान भाई शादी करो, मेरे पैर छिल गए। शादी करो, बच्चे दो, हमारे देश को भी बच्चे दो। मैं श्रीलंका और दुबई से आपके लिए नंगे पैर आई हूं।’