बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में राखी की मां जया भेड़ा का निधन हुआ था। उनके अंतिम संस्कार के दौरान राखी अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ नजर आई थीं, लेकिन अब राखी और आदिल के कड़वाहट पैदा हो गई है।

हाल ही में राखी ने आदिल पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने आदिल को चेतावनी दी थी की अगर वह नहीं सुधरे तो वह मीडिया के सामने सारे राज खोल देंगी। राखी ने यह भी कहा था कि आदिल ने उनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।

फिर राखी ने मीडिया के सामने आ कर कहा कि सब ठीक है। लेकिन इसके बाद फिर राखी ने लाइव आ कर आदिल पर मारपीट के आरोप लगाए। वहीं आदिल ने भी मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा था। इसी बीच अब राखी सावंत के भाई का बयान सामने आया है।

राखी के भाई का बयान आया सामने

राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘राखी थोड़ी अपसेट है, इसलिए वह कुछ भी बोल रही है। वह अपने होश में नहीं हैं। वह नहीं जानती हैं कि वह क्या कर रही हैं। मैं राखी के फैंस से हाथ जोड़कर बोल रहा हूं कि राखी की बातों का बुरा ना मानें। प्लीज उसे संभाल लो अभी। उसे आपके प्यार की जरूरत है।’

राखी ने आदिल पर लगाए अफेयर के आरोप

वहीं राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘आदिल एक तनु नाम की लड़की के साथ रह रहे हैं। मैं बिग बॉस में जब गई तो आदिल के हवाले सब कुछ कर के गई थी। जब मैं बाहर आई तो आदिल के फैंन्स ने ही मुझे उनके अफेयर्स के वीडियो और फोटोज भेजे। तब मुझे पता चला कि उनका अफेयर चल रहा है। मैंने आदिल को काफी समझाया कि मेरी मां हॉस्पिटल में हैं। यह सब छोड़ दीजिए। मैं यह सब सहन नहीं कर पाउंगी, लेकिन आदिल ने तब भी मुझे धोखा दिया। वहीं राखी ने आगे आदिल की गर्लफ्रेंड पर भड़कते हुए कहा मेरे पति को चुराकर कितने दिन रखोगी। तुम्हारी लाइफ उसके साथ कितने दिन है। मैं क्या बोलूं मेरा ही सिक्का खोटा है।’

बता दें कि बीते दिनों राखी ने मीडिया से बातचीत में अपने पति आदिल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी के साथ कहा था कि जब वह मराठी बिग बॉस में थीं, तभी से आदिल का किसी लड़की से अफेयर चल रहा है। राखी ने यह भी दावा किया कि अगर वह लड़की का नाम या उसका फोटो दुनिया को दिखाएंगी तो आदिल उन्हें तलाक दे देंगे। अब काफी दिनों बाद राखी ने लड़की का नाम रिवील किया है।