बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आए दिन वह कोई न कोई ऐसा बयान दे देती हैं, जिसके बाद उनको लेकर चर्चाएं शुरू हो जाती है। इसी क्रम में कंगना एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पेज पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी जासूसी की जा रही है। एक्ट्रेस ने यहां किसी का भी नाम नहीं लिया, लेकिन कंगना की इस स्टोरी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है।
कंगना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
कंगना रनौत ने हाल ही में पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं जब भी जहां भी जाती हूं, वहां मेरा पीछा किया जाता है। सड़कों से लेकर मेरे घर की पार्किंग तक वह मेरी जासूसी करने के लिए जूम लेंस लगाते हैं। यहां सबको यह पता है कि पैपराजी स्टार्स से तभी मिल पाते हैं जब उन्हें इस बात की खबर दी जाती हैं। वे क्लिक तभी करते हैं जब उन्हें पैसे दिए जाते हैं, लेकिन अगर मैं या मेरी टीम उन्हें एक भी पैसा नहीं दे रही है, तो हमारी खबर रखने के लिए उन्हें कौन पैसा दे रहा है? सुबह 6:30 बजे मेरी फोटो क्लिक की गई, मुझे नहीं पता कौन उन्हें इसकी जानकारी दे रहा है। मेरे आने जाने की जानकारी किसी के पास नहीं थी तो उन्हें कैसे पता लगी। और जैसे ही मैंने अपना सुबह का कोरियोग्राफी रिहर्सल सेशन खत्म किया, किसी को भी स्टूडियो आने की खबर नहीं दी गई लेकिन, फिर भी वे सभी संडे को बड़ी संख्या में आए।’
आलिया-रणबीर की ओर था इशारा
कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘इसके पीछे फिल्म इंडस्ट्री का नेपो माफिया हो सकता है। मुझे पूरा यकीन है कि मेरा व्हाट्सएप डेटा से प्रोफेशनल और पर्सनल जानकारियां लीक की जा रहीं हैं। यह ऑब्सेस्ड नेपो माफिया एक बार बिना बुलाए मेरे घर तक आ गया था। वह एक वूमेनाइजर के तौर पर जाना जाता है। उनके कई महिलाओं के साथ संबंध रहे लेकिन अब वह नेपो माफिया का ब्रिगेड का वाइस प्रेसीडेंट है। यह वही है, जिसने अपनी पत्नी को प्रोड्यूसर बनने पर मजबूर किया और महिला-केंद्रित फिल्में ज्यादा करने के लिए कहा। उनकी पत्नी इस व्यवहार को बढ़ावा दे रही है, उसने अपनी शादी के लिए भी वही साड़ी पहनी थी जो मैंने पहले अपने भाई की शादी के रिसेप्शन के लिए पहनी थी, यह काफी अजीब है। यहां तक कि उसने मेरे हेयर स्टाइलिस्ट और होम स्टाइलिस्ट को भी हायर कर लिया है, जिन्होंने बाद में मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह और उसकी पत्नी एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं। मेरा सुझाव है कि उसे इस अरेंजमेंट के लिए मना कर देना चाहिए और उस पर नजर रखनी चाहिए। अगर वह खुद परेशानी में पड़ते हैं तो अपने साथ बच्चे को भी परेशानी में डालेंगे। आपको बहुत प्यार डियर गर्ल और आपकी न्यूबॉर्न बेबी को भी।’
घर में घुसकर मारूंगी
वहीं कंगना ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जो भी लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि बीती रात से मेरे आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के। देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं। ये संदेश चंगू मंगू गैंग के लिए है- बच्चो, तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हूं।’