एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की शादी टूट चुकी है और पति से अलग होने के बाद शुरुआत में उन्हें काफी दुखी देखा गया था। राखी मीडिया के सामने भी रोती दिखी थीं। हालांकि उनके अलगाव को लेकर फिलहाल रितेश और राखी दोनों ने ही खुलकर बात नहीं की है। लेकिन दोनों की इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि वो एक दूसरे को याद करते हैं।
हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम रितेश का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ गाना भी एड किया है। वीडियो में उनके पति की कई तस्वीरे हैं। लोग राखी के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। हमेशा की तरह कई लोग उन्हें झूठा बता रहे हैं।
काजल ठाकुर नाम की एक यूजर ने लिखा, ”राखी का भरोसा नहीं किया जा सकता, अफसाना की शादी में तो बहुत खुश लग रही थी, लगता है राखी ने ही अपने पति को छोड़ा है। एक नंबर की ड्रामेबाज है, सॉरी राखी आपके ऊपर जल्दी विश्वास नहीं होता।”
पूजा स्लिबररी नाम की यूजर ने लिखा, ”मैं और मेरे बच्चे राखी की बहुत बड़े फैन हैं, इस तरह के वीडियो डालकर खुद को नीचे मत गिराओ। अपने काम से दिखाओ आप क्या हो, इस तरह आप लोगों का प्यार और रिस्पेक्ट खो देगें।”
बता दें कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी करीब तीन साल बाद अपने पति रितेश को दुनिया के सामने लाई थी। दोनों ने बिगबॉस 15 के घर में एक साथ एंट्री की थी। रितेश राखी से पहले ही घर से बाहर हो गए थे। जब वो घर में थे तब उनकी पहली पत्नी ने मीडिया के सामने उनके खिलाफ कई बातें की। हालांकि रितेश उन सब बातों को झूठ बताते हैं।
राखी ने बिगबॉस के घर में कहा था कि उन्हें बाहर जाकर कागजी तौर पर रितेश की पत्नी होने का हक चाहिए। अब जब दोनों अलग हो चुके हैं, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि रितेश की पहली शादी के कारण ही दोनों की बीच दूरियां आई हैं। राखी के फैंस अब भी दोनों के वापस साथ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।