राखी सावंत जहां जाती हैं, कंट्रोवर्सी भी उनके पीछे वहीं पहुंच जाती हैं। अकसर अपने बोल्ड बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली राख इस बार एक एमएमएस की वजह से सुर्खियों में हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में राखी सावंत कपड़े बदल रही हैं। लेकिन राखी ने इन सब बातों से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि इस वीडियो में वह नहीं हैं। वहीं वीडियो के सोर्स के बारे में भी अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है।
राखी पूरे जोर शोर से इस वीडियो को गलत बता रही हैं। उनका कहना है कि इस वीडियो में नजर आ रही महिला उनकी डुप्लिकेट है। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बातचीत में राखी ने बताया, हां मैंने वह वीडियो देखी है और मैं बहुत दुखी हूं। मैंने 11 साल इंडस्ट्री में काम किया और मैंने कभी इस तरह की घटना का सामना नहीं किया। मुझे नहीं पता यह कौन है? मेरी जैसी दिखती है, शायद यह मेरी कोई डुप्लिकेट है, लेकिन ये मैं नहीं हूं।
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए क्लिक करें-
एक्टर-डांसर राखी सांवत वीडियो को लेकर थोड़ी कनफ्यूज भी दिख रही हैँ। उनका कहना है, कभी-कभी मुझे लगता है कि शायद यह मैं हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या सोचूं।
हाल ही में राखी अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गई थीं। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा द्वारा महिला दिवस के मौके पर किए गए विवादित बयानों के विरोध के बाद भले ही उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली हो, लेकिन राखी ने राम गोपाल वर्मा के इन ट्वीट्स का समर्थन किया था। राखी ने राम गोपाल वर्मा की बातों से इत्तेफाक रखते हुए कहा है कि एक महिला को सीखना चाहिए कि एक पुरुष को किस तरह सुख दिया जाए। राखी सावंत ने कहा- महिला को उसकी किचन की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाना चाहिए और उसे पुरुष को किस तरह सुख देना है इसके लिए उसे कोचिंग क्लासेज लेनी चाहिए।