राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। कुछ महीनों पहले राखी ने अपने दूसरे पति आदिल दुर्रानी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। अब आदिल बेल पर छूट गए हैं और राखी को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं। आदिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी सावंत पर कई आरोप लगाए। उनका कहना है कि राखी और रितेश ने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया है और वह अब भी एक दूसरे से मिलते हैं। वहीं राखी और रितेश का इसपर कुछ और ही कहना है।

आदिल के बाद राखी सावंत ने अपनी वकील के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसमें उन्होंने आदिल के आरोपों का जवाब दिया था। इस पीसी में उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए रितेश सिंह को भी जोड़ा था। राखी और रितेश दोनों ने मिलकर अपनी शादी को गलत बताया दिया है। दोनों का कहना है कि उन्होंने शादी की ही नहीं थी, जो तस्वीरें आदिल शादी की बताकर दिखा रहे हैं वह एक विज्ञापन के लिए खींची गई थीं।

इसके साथ ही जनसत्ता.कॉम के साथ बात करते हुए राखी के पूर्व पति रितेश ने कहा है कि आदिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ भी बोल रहे हैं वह कॉन्ट्रोवर्सी करने के इरादे से कह रहे हैं। वह ये सब करके बिग बॉस में जाना चाहते हैं।

राखी को बताया था मतलबी

कुछ समय पहले ही रितेश ने जनसत्ता.कॉम के साथ बातचीत में कहा था कि राखी लोगों का इस्तेमाल करती हैं। वह केवल अपने मतलब के लिए लोगों के साथ जुड़ती हैं और अपना काम निकल जाने के बाद उन्हें छोड़ देती हैं।

राखी को बताया था बच्चे की तरह मासूम

ये भी बता दें कि जिस वक्त आदिल और राखी का विवाद शुरू हुआ था, उस वक्त रितेश ने राखी का साथ देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि आदिल पर जो भी आरोप लग रहे हैं वह सच्चे हैं। राखी उनसब के बारे में रितेश को बता चुकी हैं। रितेश ने कहा था कि राखी किसी को हानि नहीं पहुंचा सकतीं, वह एक बच्चे की तरह मासूम हैं। वह ज्यादा से ज्यादा धमकी दे सकती हैं कि अपनी मां से बता दूंगी या मीडिया को बता दूंगी।

हालांकि अब रितेश और राखी दोनों अपनी शादी को एक विज्ञापन के लिए कराया गया फोटोशूट बता रहे हैं। वहीं आदिल का कहना है कि उन्हें लगता है कि राखी और रितेश ने मिलकर उन्हें फंसाया है।