राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें अच्छे से पता है कि सुर्खियों में किस तरह रहा जाता है। इसी बीच राखी और उनके पति रितेश का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल दोनों को 7 फरवरी 2022 को एक ‘मर्सिडीज बेंज’ के शोरूम में देखा गया था। इस शोरूम से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि राखी एक कार में बैठी हुई है और उनके पति रितेश कार के बाहर खड़े हुए हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि राखी पैपराजी से बात कर रही हैं।

उस दौरान राखी कहती हैं, वो हमेशा से ‘मर्सिडीज बेंज’ खरीदना चाहती थीं। उन्होंने कहा ‘शायद इस वैलेंटाइन-डे पर उनके पति रितेश उन्हें ये कार गिफ्ट देंगे। वहीं जब राखी पति रितेश से कहती हैं ‘आओ कार में बैठो, तो रितेश साफ लफ्जों में कार में बैठने से मना कर देते हैं’।

राखी के पति रितेश ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। शो के दौरान दोनों की केमेस्ट्री ने जमकर सुर्खियां भी बटोरी थी।

इस शो से बहार होने के बाद दोनों को अक्सर साथ में देखा जाने लगा। उन्हें साथ में जिम जाने से लेकर मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा जाता है।

बता दें, राखी ने साल 2019 में अचानक अपनी शादी की घोषणा करदी थी, जिससे सभी हैरान हो गए थे। उस समय उन्होंने अपने पति के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी थी और उनकी फोटो भी किसी को नहीं दिखाई थी।

गौरतलब राखी सावंत और रितेश को इससे पहले 28 जनवरी 2022 को मुंबई में साथ में स्पॉट किया गया था। जिस दौरान राखी ने पैपराजी को पोज देते खुलकर पति पर प्यार लुटाया था और साथ ही उन्हें किस भी किया था। वहीं जब राखी के किस करने पर रितेश शरमा गए थे, तो उन्होंने कहा था ‘शर्माओ नहीं। तुम्हारी हूं, पड़ोसी की नहीं’।