Bhojpuri Rakhi Song Meri Behna Re: भाई-बहनों के प्यार का पावन त्योहार रक्षा बंधन 9 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा। लोग इस त्योहार के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू कर चुके हैं। भाई अपनी बहनों के लिए शॉपिंग करना शुरू कर चुकी हैं। वहीं बहनों ने भी भाई के लिए रंग-बिरंगी राखियां खरीदनी शुरू कर दी है। बाजारों में इन दिनों राखी की खूब धूम देखने के लिए मिल रही है। इस खास मौके पर भोजपुरी सेलेब्स ने भी पहले ही धमाल मचा दिया है। भोजपुरी सावन गीतों के बीच राखी स्पेशल भोजपुरी गाने रिलीज किए जा रहे हैं, जो रिलीज होते ही छा जा रहे है। ऐसे में अब आम्रपाली दुबे का रक्षा बंधन भोजपुरी गीत ‘मेरी बहना रे’ वायरल हो रहा है, जिसे 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया राखी स्पेशल भोजपुरी गाना ‘मेरी बहना रे’ (Rakhi Special Bhojpuri Gana) आम्रपाली दुबे और ‘निरहुआ रिक्शावाला’ के विधायक जी यानी कि सुशील सिंह पर फिल्माया गया है। इसमें दोनों कलाकारों ने भाई-बहन का रोल प्ले किया है और इनके बीच भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। इसमें दोनों के बीच कमाल का बॉन्ड देखने के लिए मिलता है। वो एक कहावत है ना कि बड़ा भाई बाप समान होता है तो इसी कहावत की एक झलक इस भोजपुरी राखी वीडियो सॉन्ग ‘मेरी बहना रे’ में देख सकते हैं।

सुशील सिंह, आम्रपाली दुबे का बचपन से ही काफी ख्याल रखते हैं। वो उन्हें पलकों पर बैठा कर रखते हैं। वहीं, जब आम्रपाली बड़ी हो जाती हैं तो वो भी भाई का आदर और सम्मान करती हैं। इसमें एक्ट्रेस का भावुक कर देने वाला बिदाई सीन भी दिखाया गया है। हालांकि, यूट्यूब क्वीन ये भी कहती हैं कि वो अपने भाई को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। ये एकदम भावुक कर देने वाला वीडियो है।

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और सुशील सिंह का राखी भोजपुरी सॉन्ग ‘मेरी बहना रे’ भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’ का है। इसमें आम्रपाली दुबे के साथ एक्टर निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव भी लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही है। इसके गाने भी यूट्यूब पर वायरल रहे हैं। भोजपुरी सॉन्ग ‘मेरी बहना रे’ भी इसी फिल्म का गाना है, जिसे उदित नारायण और कल्पना की आवाज में सजाया गया है। गाने के लिरिक्स बेहतरीन संगीतकार प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा ने दिया है। Rakhi 2025: ‘आज राखी हS’, यूट्यूब पर देखें अंकुश राजा का रक्षाबंधन भोजपुरी सॉन्ग, बहन के आंसू पोंछने का लिया वचन