इंडिया टीवी पर एक डिबेट के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत खफा हो गए और डिबेट बीच में ही छोड़ दी। दरअसल, राकेश टिकैत के मुताबिक उन्हें वन टू वन बातचीत के लिए बुलाया गया था लेकिन बीच में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को जोड़ दिया गया। इसके बाद उन्होंने माइक उतार दी।
बता दें, सौरभ शर्मा के साथ बीकेयू नेता की वन 2 वन डिबेट चल रही थी, जिसके बाद एंकर ने कहा कि अब उनके साथ बीजेपी के नेता संबित पात्रा भी जुड़ रहे हैं। ऐसे में राकेश टिकैत उखड़े उखड़े नजर आने लगे। अभी एंकर सौरभ शर्मा बीजेपी नेता का स्वागत कर ही रहे होते है तभी राकेश टिकैत कहते हैं कि ‘आप इनसे बातचीत कर लेना आराम से। मैं निकल रहा हूं इनसे सवाल लेते रहना भाई।’
राकेश टिकैत कहते हैं- ‘इनका तो ये काम है, बड़े बड़े ऑफिसों में बैठने वाले लोग हैं ये! हमको पांच गज जगह दिल्ली में मिल सकती है क्या ये पूछ लेना?’ इस पर एंकर कहते हैं कि – ‘वह सामने बैठे हैं आप पूछ लीजिए। दिक्कत क्या है?’
इसके बाद राकेश टिकैत अपना माइक उतारने लगते हैं और कहते हैं- ‘आप ही पूछ लेना उनसे, इनके पास में ये चीजें हैं, देखो वन टू वन की बात होती है, सारे चैनल वाले करते हैं। हम वन टू वन बात करना चाहते हैं आपसे। आपको हमसे ऐसे बात करनी हो तो बताओ, हम बात करेंगे। हम इनसे क्या बहस करें जिन्हें दिमाग का बुखार है।’
राकेश टिकैत इस बीच कहते हैं कि – ‘इन्होंने एक ही भाषा पढ़ रखी है, तमिल भाषा पड़ रखी है, उसी में उत्तर देगा। कागजपत्र इनके बगल में दबे होते हैं, ये पढ़ता है क्या जवाब देंगे इसका।’ इस पर सौरभ शर्मा कहते हैं- ये तो बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं।
तभी संबित पात्रा राकेश टिकैत की इस बात पर ऑब्जेक्शन करते हैं। बीजेपी नेता गुस्साते हुए कहते हैं- ‘इस प्रकार का असम्मान दिखाना ठीक नहीं है तमिल भाषा के प्रति। तमिल भी अच्छी है, हरियाणवी भी अच्छी है, तमिल का अपमान नहीं सहा जाएगा, माफी मांगिए।