उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election) के पहले चरण का मतदान हो चुका है। 14 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। पहले चरण का मतदान इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि जिन सीटों पर मतदान हुआ, वहां बहुसंख्यक जाट समुदाय के लोग है और जाट समुदाय के लोग इस बार बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं। इस बीच राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को कई बार ये कहते सुना गया कि बीजेपी का वोट इस बार कोको ले गया। अब राकेश टिकैत ने बताया है कि आखिर कोको कौन है?
एनडीटीवी पर इंटरव्यू के दौरान जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि इस बार आप कह रहे हैं कि बीजेपी का वोट कोको ले गया तो ये कोको आखिर है कौन? इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि कोको एक पुरानी कहावत हुआ करती थी। पुराने समय में बच्चों को बहकाने के लिए कोको का उपयोग हुआ करता था।
राकेश टिकैत ने मुस्कुराते हुए कहा कि बीजेपी के वोट इस बार कोको लेकर जाएगा और ये (बीजेपी) खोजें कि कोको लेकर कहां गया? लोग तो यही कह रहे हैं कि इन्हें तो वोट नहीं देंगे और देंगे तो किसी और को। तो इनका (बीजेपी) वोट लेकर गया ना कोको और ये कोको को खोजें।
राकेश टिकैत ने कहा कि वोटिंग से बढ़िया कुछ भी नहीं है। वोटिंग एक शुभ काम है। इस देश से बढ़िया दुनिया में कोई देश नहीं है। यहां संविधान, कानून सब एक दम ठीक है अगर उनका ठीक से पालन हो। एक गरीब आदमी भी चुनाव लड़कर अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है। सरकार के खिलाफ भी हम माइक लगाकर बोलते हैं, सरकार सुनती भी है लेकिन अगर बेईमानी करें तो इससे खराब कोई नहीं है।
बता दें कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। राकेश टिकैत का कहना है कि हम बीजेपी के खिलाफ नहीं है, हम सरकार के खिलाफ हैं। राकेश टिकैत ने कहा है कि मेरे घर पर सभी पार्टी के नेता आते जाते रहते हैं और घर आए लोगों से हम कोई मांग नहीं करते हैं। राजनीतिक बात हम घर से बाहर करते हैं। जो घर पर आते हैं तो वो हमारे मेहमान होते हैं।