करनाल में बीते दिनों किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया था। लाठीचार्ज से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम पुलिस को किसानों पर लाठी चलाने और सिर फोड़ने का आदेश देते हुए नजर आ रहे थे। अपने वीडियो को लेकर एसडीएम लोगों के निशाने पर भी आ गए थे। हालांकि बाद में प्रशासन की ओर सफाई पेश की गई थी कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। इस बात को लेकर अब किसान नेता राकेश टिकैट ने भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाकर तो चोर भी कहता है कि चोरी नहीं की है।
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि एसडीएम पर भी प्रशासन की ओर से सफाई आई है कि ऐसा बोला नहीं गया था। इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “जी हां, सफाई आई है। सफाई देने की कोशिश करते हैं ये। कोर्ट में जब चोर भी जाता है तो वहां पर कहता है कि मैंने चोरी नहीं की है।”
किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा, “वह पकड़ा जाता है, लेकिन अंत तक वह यही कहता है कि मैंने चोरी नहीं की है।” ऐसे में रिपोर्टर ने उनसे कहा कि प्रशासन का काम है उसे साबित करना। इसपर जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “साबित कहां से करेगा, जब प्रशासन ही एक तरफ हो रहा है। जब गवाह, कोर्ट और मुजरिम एक जगह इकट्ठा हो जाएगा तो सजा तो होगी ही नहीं।”
राकेश टिकैत ने इस बारे में आगे कहा, “ये काम अपने आप नहीं करते हैं, छुट्टी खुद मारते हैं। बाद में कहते हैं कि हम इसलिए नहीं आए क्योंकि वहां पर किसान बैठे थे।” वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि अब आपकी बातचीत का आधार क्या होगा, क्योंकि आपकी मांगों को मानने से तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया है?
इसका जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “अगर उन्हें जरूरत होगी तो बात वह करेंगे। सवाल भी उन्हें ही पता होंगे कि वह किस मामले पर बातचीत करेंगे।” बता दें कि बीते रविवार को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत भी हुई थी, जिसमें भारी मात्रा में किसान इकट्ठा हुए थे।
