उत्तर-प्रदेश विधानसभा के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को संपन्न हो गया है। पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 60.17% मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक मतदान (75.12 फीसद) कैराना में हुआ। अब दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होनी है। पहले चरण में ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनाव हुए। किसान नेता राकेश टिकैत यहीं से ताल्लुक रखते हैं। पहले चरण के मतदान के बाद टिकैत ने चुनाव को लेकर कई अनुमान लगाए।
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने राकेश टिकैत से पूछा कि कैराना और मुजफ्फरनगर में वोटिंग हो चुकी है, तो किसकी गर्मी शांत हुई। जिसपर टिकैत ने कहा, ”जनता बड़ी साइलेंट वोटिंग करती है। वो किसी को बताती नहीं है और जनता ने ऐसा किया है। अगर वोट का आंकड़ा कैराना और मुजफ्फरनगर में बढ़ा है, तो ये सरकार के खिलाफ जाता है।”
सरकार पर कटाक्ष करते हुए टिकैत ने हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ”यहां जो पहले मैच (हिंदू-मुस्लिम दंगे) के ट्रायल कराये जाते थे वो स्टेडियम अब जनता ने तोड़ दिए। शांतिपूर्वक तरीके से वोट किया। जनता ने एक मिसाल पेश कर दी है, कि ये खेल कहीं और खेलो, यहां नहीं खेला जाएगा। टिकैत ने कहा कि जो दंगापरस्त लोग हैं, जो दंगा करवाने की भूमिका निभाते थे, वो अब यहां नहीं हैं। अब उनकी बात सुनने वाले लोग यहां नहीं है।”
पहले चरण की वोटिंग को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि ये जो 75 फीसदी वोट हुए हैं, ये किसको गए हैं। इस सवाल पर टिकैट ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, ”कोई गठबंधन है जो यहां पर चुनाव लड़ रहा है। उसको ज्यादा बता रहे हैं लोग।”
Also Read:झूठ बोलने में ये गोल्ड मेडल जीत गए, देगा कौन ये नहीं पता… राकेश टिकैत ने ऐसे लिए BJP के मजे
आपको बता दें कि राकेश टिकैत भाजपा सरकार के खिलाफ अक्सर हमलावर नजर आते हैं।किसान आंदोलन के बाद से ही सरकार के खिलाफ उनकी आवाज बुलंद रही है। वो केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।
‘बांटने के दिन लद गए’: पहले चरण के मतदान के बाद टिकैत ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधा। टिकैत ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम यूपी में अब आपस में बांटने, झगड़ने, मुद्दा-विहीन राजनीति करने के दिन लद गए। किसानों-कमेरों और ग्रामीण जनता ने नफरत को नकार मुद्दों पर वोट डाले, आगे भी डालेंगे। ये आंदोलन की देन है। लोकतंत्र की मजबूती और बेलगाम सरकारों पर अंकुश के लिए आंदोलन भी जरूरी है।’