भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हुए दोबारा सड़क पर उतरने की धमकी दी है। टिकैत ने खाद्यान्न माफिया द्वारा किसानों के नाम पर एमएसपी की रकम हड़पने से जुड़ी एक खबर साझा की और लिखा, ‘बीकेयू लगातार मांग कर रही है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी हो वरना किसान ऐसे ही लुटता आया है और लुटता रहेगा। एमएसपी पर वादा कर सरकार भी मुकर रही। बात न मानी तो मजबूरन किसान फिर सड़कों पर उतरेगा’।

टिकैत के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कई यूजर्स टिकैत की धमकी पर मजे लेते नजर आए। नील राठौड़ नाम के यूजर ने चुटकी ली, ‘इस बार आंदोलन लखनऊ, यूपी से शुरू करना…’। गुरु जी नाम के हैंडल से कमेंट आया, ‘टिकैत जी, अब बुल्डोजर बाबा फिर से एक्शन में आ गए हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस बार ये गलती मत करना, CRPF वाले कुटाई कर देंगे’।

अनुज नाम के यूजर ने ताना मारते हुए लिखा, ‘धरना प्रदर्शन बंद हो जाने से कांग्रेस और आप वाले भत्ता देना बंद कर दिये होंग न.. फटेहाल जिंदगी तो अब जी भी नहीं जाएगी।’ ए.एन मिश्रा नाम के यूजर ने सवाल किया, ‘बंगाल कब जा रहे हो बक्कल उतारने’। एक यूजर ने लिखा, ‘टिकैत जी, अब गुजरात के चुनाव आने वाले हैं…इस बार कुछ बड़ा ड्रामा करना…सीधे पीएम आवास में घुस जाना।’

रमाकांत अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा, ‘किसानों को लूटा किसने? तुमनें…और अबकी बार सड़क पर उतर कर देखो। जो सही में किसान है वो भी तैयार बैठा है तुम्हारा बक्कल उतारने को…बहुत दौड़ाए जाओगे इस बार।’

चुनाव नतीजों के बाद निशाने पर: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर हैं। 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। दरअसल, चुनाव से पहले टिकैत लगातार भाजपा पर हमलावर थे। खासकर उत्तर प्रदेश को लेकर उनका दावा था कि यहां बीजेपी बुरी तरह हारेगी, लेकिन नतीजे इसके ठीक उलट आए। भाजपा ने पश्चिमी यूपी में भी बढ़िया प्रदर्शन किया।