कृषि कानूनों की वापसी के बाद आंदोलन स्थगित करके सभी किसान अपने घरों को लौट गए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत भी बीते 15 दिसंबर को अपने गांव सिसौली पहुंच गए थे। लेकिन वहां रहते हुए भी वह लगातार किसानों और मजदूरों से जुड़े मुद्दों को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं। साथ ही वह समसामयिक मुद्दों पर सरकार को घेरने का भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया को दिये इंटरव्यू में बताया कि क्या वह यूपी विधानसभा में चुनाव लड़ेंगे? इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसान किस पार्टी को वोट देने वाले हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने सियासी गलियारों में उनकी चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया और कहा, “चुनावी मैदान में उतरने वाले किसान संगठनों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। साथ ही हम किसी भी राजनीतिक दल में शामिल भी नहीं होंगे।” इसके साथ ही राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि वह अभी खत्म नहीं हुआ है।
राकेश टिकैत ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। किसानों के हक की अनसुनी सरकार करती है तो पूरे देश में एक बार फिर से आंदोलन शुरू करेंगे।” किसानों को किंगमेकर बताते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “किसान किंग नहीं, किंगमेकर होते हैं। लोगों के हित के लिए आंदोलन होते रहना चाहिए।”
किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यूपी का किसान किस पार्टी को वोट देने वाला है। उन्होंने कहा, “यूपी विधानसभा चुनाव में राज्य का किसान उसी को वोट देगा, जो उसे फायदा देगा। योगी सरकार ने भी किसानों की मांगों की अनदेखी की है। यूपी का किसान योगी सरकार से नाराज है, इसलिए वह उत्तर प्रदेश में भाजपा को वोट नहीं देगा।”
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा, “यूपी में भाजपा की हार तय है।” बता दें कि एक इंटरव्यू में राकेश टिकैत से अखिलेश यादव के चुनावी ऑफर पर भी बातचीत की गई थी, जिसपर उन्होंने कहा था कि जिसने भी ऑफर दिया, उसका धन्यवाद। लेकिन हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते।