बीकेयू नेता राकेश टिकैत एक बार फिर से मोदी सरकार पर भड़कते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह मोदी सरकार पर भड़कते दिख रहे हैं। टिकैत अपने पोस्ट में कहते हैं कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू है।

राकेश टिकैत कहते हैं- ‘किसान आंदोलन की जीत होगी, सरकार को यह बात माननी पड़ेगी। जब-जब देश पर मुसीबत आई, जब-जब सत्ता बेलगाम हुई दिल्ली की, देश की जनता ने उसका मुकाबला किया है और अब भी करेगी। यह वैचारिक क्रांति है, और ऐसी क्रांति कभी मरती नहीं है। राकेश ने आगे कहा- ‘जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक पूरे देश में चल रहा यह किसान आंदोलन समाप्त नहीं होगा। सरकार पूरी तरह से हठधर्मिता पर उतारू है.!’

राकेश टिकैत के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। किसान एकता जिंदाबाद नाम के अकाउंट से कमेंट आया- जय जवान जय किसान। जिस दिन किसान जीतेंगे, मोहल्ले में भक्तों को भी मिठाई खिलाऊंगा। एक यूजर ने कमेंट किया- जीत नहीं पाए थे ताऊ जी अब भी जीत नहीं पाओगे। ये देश अब जाग चुका है। सालों पुराने कृषि कानूनों में कोई सुधार हो रहा है तो उसे रोकने आए हैं। पता है बिचौलियों की हार होगी।

संजय जैन नाम के शख्स ने कहा- राकेश टिकैत भुल गए हैं कि ये कांग्रेस नहीं यह मोदीजी हैं। सत्य को साबित करने की जरूरत नहीं है।राकेश टीकैत UP से हैं.. तो वहां किसान नहीं है? वहां आन्दोलन क्यों नही कर पा रहे हैं? मोदी से योगी का डर ज्यादा है शायद! किसान के बहाने अपनी राजनीति करोगे तो कुछ नही मिलेगा।

कालिया नाम के शख्स ने कहा- किसान के साथ पूरा देश खड़ा है, लेकिन बड़े दुःख की बात है किसान की आड़ लेकर कुछ स्वार्थी तत्व अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं पूरी करना चाह रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ भारत का साधारण जन साथ नहीं देगा।

केशव सिंह नाम के शख्स ने कहा- हल निकाल कर सम्मान के साथ घर वापसी करो। जो थोड़ा बहुत इज़्ज़त और सम्मान बचा है उसे बचा कर रखो। हम भी तन मन धन से साथ थे, अब आंदोलन की सच्चाई सामने आ गई है। ऐ किसान आंदोलन नहीं राजनीति फायदा आंदोलन हो गया है।