कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया और अपने-अपने घरों को लौट गए। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी आंदोलन की समाप्ति के बाद 15 दिसंबर को अपने गांव सिसौली लौट गए थे। आंदोलन के दौरान और आंदोलन के बाद भी उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। इसी सिलसिले में उनका एक पुराना इंटरव्यू भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें राकेश टिकैत प्रधानमंत्री मोदी पर 15 लाख रुपये को लेकर निशाना साधते नजर आए।

दरअसल, राकेश टिकैत से इंटरव्यू में रिपोर्टर ने सवाल किया था कि क्या वह नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री मानते हैं? रिपोर्टर ने उनसे पूछा था, “प्रधानमंत्री ने यह ऐलान किया है कि वह कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं तो क्या आप उन्हें अपना प्रधानमंत्री नहीं मान रहे हैं?” इस बात का जवाब देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था, “हम तो मान रहे हैं अपना प्रधानमंत्री।”

राकेश टिकैत ने इस सवाल के जवाब में खुद रिपोर्टर ने भी सवाल करना शुरू कर दिया और 15 लाख रुपये का जिक्र करते हुए पूछा, “क्या आपको 15 लाख रुपये मिल गए हैं? देश की जनता है वो अपने आप ही जवाब दे देगी।” इससे इतर राकेश टिकैत से चुनाव के सिलसिले में भी सवाल-जवाब किये गए।

राकेश टिकैत से रिपोर्टर ने सवाल किया, “भाजपा का कहना है कि आप चुनाव लड़ना चाहते हैं?” इसका जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “हम तो नहीं लड़ रहे हैं चुनाव। चुनाव अगर इतनी ही खराब चीज है तो वो खुद क्यों चुनाव लड़ रहे हैं? चुनाव अगर इतना ही जहरीला है तो ये क्यों लड़ रहे हैं फिर।” बता दें कि राकेश टिकैत से अन्य इंटरव्यू में भी यूपी चुनाव में उनकी भूमिका पर सवाल किया गया था।

राकेश टिकैत ने इस बारे में कहा था, “जब 2022 का चुनाव आएगा तो हम लोग सब बता देंगे। इतनी जल्दी करने का अभी कोई फायदा नहीं है। हम तो सब चीजों को लेकर सच्चाई ही बोलेंगे। जो काम सरकार ने किये हैं और जो वायदा करने के बाद भी नहीं किये। इन सभी चीजों को लेकर हम अपनी आवाज बुलंद करेंगे।”