लखीमपुर खीरी में कथित रूप से किसानों को कुचलकर उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से किसान संगठनों सहित अन्य विपक्षी दलों में काफी आक्रोश देखने को मिला था। हालांकि मामले में आरोपी अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बात को लेकर आज तक के कॉनक्लेव में भी चर्चा की गई, जहां राकेश टिकैत से न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप ने खूब सवाल-जवाब किये। डिबेट के बीच ही अंजना ओम कश्यप ने राकेश टिकैत से लखीमपुर खीरी मामले में समझौता कराने पर सवाल किया, साथ ही भाजपा के एजेंट बताए जाने पर भी राकेश टिकैत से जवाब मांगा।
न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप ने राकेश टिकैत से लखीमपुर खीरी के सिलसिले में चर्चा करते हुए सवाल किया, “सब कह रहे हैं कि लखीमपुर खीरी में आप भाजपा के एजेंट बन गए हैं, क्योंकि आप ही ने किसानों से मामले पर समझौता कराया है?” इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “देश को आग लगने से बचा लिया।”
राकेश टिकैत ने अंजना ओम कश्यप के सवालों का जवाब देते हुए आगे कहा, “कौन लोग यह कह रहे हैं कि डेड बॉडी रखकर पांच दिन तक उसपर समझौता न करो। अपने परिवार के दो दिन वाक्य दिखा दें वे। समझौता हुआ है अंतिम संस्कार तक, समझौता हुआ है लड़के की गिरफ्तारी पर।”
राकेश टिकैत ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “समझौता हुआ है एफआईआर पर, जिसमें इनके गृह राज्य मंत्री 120 बी के मुजरिम हैं, उनका इस्तीफा, उन्हें पकड़ें, उन्हें जेल में डालें और पांच दिन का रिमांड लें। इसके बाद बताएं कि कौन-कौन शामिल थे।” उनकी बात पर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि मतभेद तो अब किसानों में भी है, जिसपर किसान नेता ने जवाब देते हुए कहा, “ऐसा कुछ नहीं है।”
अंजना ओम कश्यप ने किसान नेता से आगे सवाल किया कि आपके लिए कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले आप भाजपा की बी टीम बन गए हैं। इसपर भाकियू नेता ने कहा, “समझौता 10 हजार किसानों के बीच हुआ था। उनके परिवार, रिश्तेदार और सरकार के लोग शामिल थे। समझौता जब और जिस स्थिति में हो जाए, उसे कर लेना चाहिए।” इसके अलावा राकेश टिकैत ने कांग्रेस का एजेंट बताए जाने पर भी जवाब दिया और कहा, “विपक्ष तो है ही नहीं, वो मैटर तो यहीं खत्म हो गया है।”