किसान मुद्दों को लेकर आंदोलन पर बैठे राकेश टिकैत ने डिमांड की है कि प्रदर्शनकारी किसानों को कोरोना का टीका सरकार को लगाना चाहिए। इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने उनकी इस बात पर रिएक्ट किया है। अशोक पंडित ने राकेश टिकैत पर भड़कते हुए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- हलवा है क्या कि तुमको उधर ही भेज दें। अशोक पंडित ने एएनआई के एक ट्वीट को शेयर कर ये बात कही। इस पर ढेर सारे लोगों के भी रिएक्शन सामने आने लगे।

दरअसल, गुरुवार को राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन स्थलों पर सरकार को टीकाकरण केंद्र खोलने चाहिए। टिकैत ने कहा कि किसानों के द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कोविड के डर से आंदोलन खत्म करने वाले नहीं हैं। जब तक कानून वापस नहीं लिए जाएंगे आंदोलन चलता रहेगा।

इमरान नाम के यूजर ने अशोक पंडित के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा- हलवा तो खुद बनाकर खा रहे हैं। वैक्सीन के लिए तुम्हें नहीं अपनी चुनी सरकार को कह रहे हैं। एक यूजर ने राकेश टिकैत के लिए लिखा- इसको पेंशन भी दो हर महीने। अनुज नाम के यूजर ने भी राकेश टिकैत की इस बात पर गुस्सा प्रकट कर लिखा-क्या समझता है ये अपने आप को? कोई वीवीआईपी है क्या ये कहीं का? जो कि मेडिकल टीम इसको टीका लगाने को स्पेशली आएगी? इसे पहले पेंडमिक के एसओपी फॉलो करने चाहिए। इसे हमने कभी भी मास्क पहने नहीं देखा, कभी सोशल डिस्टेंसिंग करते नहीं देखा। यह एक बहुत बड़ा हिपोक्रिट है।

डीकेबी नाम के अकाउंट से कमेंट सामने आया- जोकर है। ये कोई प्रोटेस्ट नहीं है बस राजनीतिक फंडिंग का सारा खेल है। अब इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। पिंटू नाम के यूजर ने कहा- ये देशद्रोही हैं, किसान नहीं। हमारे दादा जी कई एकड़ जमीन छोड़ गए। जब 2006 कांग्रेस ने बिहार में यही कानून लागू किया तो बिहार की जनता कितना खुश हुई। आज सब बिहार की जनता जहां मर्जी वहां अपना गेहूं चावल बेचती है।

शरद नाम के यूजर ने लिखा- ये किसान आंदोलन वाले अपने आप को सरकार का दामाद समझते हैं? इनको घर बैठे सेवा चाहिए। अवैध तरीके से करके बैठे हैं और अभी तो परमनेंट स्ट्रक्चर खड़ा कर रहे हैं। सब इलीगल काम कर रहे हैं। सरकार को इन्हें वहां से हटाना चाहिए।

बताते चलेंन कि देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35 हजार 871 मामले सामने आए हैं।