बीकेयू लीडर राकेश टिकैत किसान आंदोलन के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए मोदी सरकार को एक बार फिर से चेताया है। राकेश टिकैत ने सरकार को धमकाते हुए कहा कि- 26 तारीख हर महीने आती है।
दरअसल, यहां राकेश टिकैत ने 26 जनवरी को मचे ‘तांडव’ की ओर इशारा करते हुए ये बात कही। अपने पोस्ट में किसानों की ताकत और ट्रैक्टर का जिक्र करते हुए राकेश टिकैत कहते हैं- ‘4 लाख ट्रैक्टर अब भी यहीं हैं। 26 तारीख भी हर महीने आती है।’ राकेश टिकैत के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी राय रखना शुरू कर दिया।
राकेश टिकैत ने अपने पोस्ट में कहा था– ‘चार लाख ट्रैक्टर भी यही हैं, दिल्ली के ढब को खड़े खड़े घे करें वे, वो 25 लाख किसान भी यही हैं और 26 तारीख भी हर महीने आती है ये सरकार याद रख ले।’ राकेश टिकैत के इस पोस्ट पर उनकी खिल्ली उड़ाते हुए शरद मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा- ‘चल झूठे, बॉर्डर पर सिर्फ टेंट लगे हैं। 25 किसान भी दिख जाएं तो बहुत बड़ी बात है।’
नरगिस नाम की महिला ने कहा- ‘सरकार गूंगी बहरी है, सुनती नहीं है।’ रचना नाम की महिला यूजर बोलीं- ‘प्रधानमंत्री जी, तानाशाही से तय नहीं होंगे किसानों के फैसले, यह देश का अन्नदाता तय करेगा उसका भला किसमें हैं।’ देवी दयाल नाम की महिला ने पूछा- ‘यूपी में महापंचायतें क्यों नहीं हो रहीं हैं अब?’
चार लाख ट्रैक्टर भी यही हैं,दिल्ली के ढब को खड़े खड़े घे करें वे, वो 25 लाख किसान भी यही हैं और 26 तारीख भी हर महीने आती है ये सरकार याद रख लें ..। #बिल_वापसी_ही_घर_वापसी
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 24, 2021
अनिल पुंडीर नाम के यूजर बोले- ‘अच्छा, 26 तारीख मतलब 26 जनवरी वाली बातों की धमकी? भारत माता धन्य हुईं, आप जैसा किसान पाकर।’
लकी चौधरी नाम के यूजर सवाल करने लगे- ‘किसान पूछ रहे हैं आप अपनी आमदनी का तरीका हमको भी सीखा दो। किस चीज़ की खेती करते हो जिससे आप अमीर हो गए और बाकी आपके गांव वाले गरीब रह गए? क्या आंदोलन भी मुनाफ़े का रास्ता है? कुछ तो बोलो, पारदर्शिता जरूरी है कि नहीं? किसानों को फॉर्मूला बताओ जो आप यूज़ करते हो इतनी तरक्की कैसे?’

