कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्होंने आंख खोलने और बात करने की कोशिश की। आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव, पिछले 28 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। बीते दो दिन से तेज बुखार के चलते डॉक्टर्स की चिंता बढ़ गई थी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट करना पड़ा था। अब खबर आ रही है कि राजू की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। राजू श्रीवास्तव के सलाहकार अजीत सक्सेना ने कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि राजू अपनी पत्नी शिखा से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव को आ रहा है होश

राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। राजू के हाथ-पैर में कुछ हलचल हुई है। राजू ने अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से भी बातचीत करने की कोशिश की। वे आंख खोलकर अपनी पत्नी को देखते हैं। अजीत ने कहा कि ऐसा लगता है राजू भैया जल्द से जल्द बेहतर होने का प्रयास कर रहे हैं। राजू की देखभाल अब उनकी पत्नी शिखा कर रही हैं।

बेटी की बात सुन की हरकत

राजू के भाई ने बताया कि बेटी अंतरा राजू को देखने के लिए ICU गई थीं। उन्होंने पापा से कहा कि पापा आंखें खोलो कब तक यहां लेटे रहोगे। यह सुनने के बाद उनकी आंखों में हरकत हुई थी। लेकिन डॉक्टर्स ने इसे मानने से इंकार कर दिया था। बेटी ने अपने परिजनों को ये बात बताई थी।

वेंटीलेटर न हटने से चिंतित है परिवार

राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार में पूरी तरह से आराम है। राजू के सभी ऑर्गन, बीपी, हार्ट रेट और पल्स रेट सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं। लेकिन फिर भी वेंटीलेटर नहीं हटाया है। बुखार आने से पहले डॉक्टर्स वेंटीलेटर हटाने पर विचार कर रहे थे। अब डॉक्टर्स का कहना है कि जब बुखार पूरी तरह से उतर जाएगा उसके बाद ही वेंटिलेटर हटाने के बारे में सोचा जाएगा।

रेजिडेंट कमिश्नर को सौंपी गई जिम्मेदारी

बता दें कि दिल्ली एम्स में राजू श्रीवास्तव की देखरेख के लिए यूपी सरकार ने रेजिडेंट कमिश्नर को जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी राजू के भाई ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान दी। बता दें 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब से उनका ICU में इलाज हो रहा है। इससे पहले 14 अगस्त को राजू को फीवर आया था।