कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को इस दुनिया से गए एक महीने पूरा हो चुका है। 21 सितंबर को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी। सबको हंसाने वाले राजू कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ने के बाद पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को रुला गए। राजू के निधन के एक महीने पूरे हो जाने पर उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में शिखा ने जो लिखा है वो बेहद इमोशनल कर देने वाला है।
शिखा ने राजू के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनका वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजू 1977 की फिल्म ‘स्वामी’ का गाना ‘यादों में वो सपनों में है’ गाते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा,”तुम्हें गए एक महीना हो गया है लेकिन हम जानते हैं तुम हमारे साथ हो और हमेशा रहोगे।”
“धड़कन का बंधन तो धड़कन से है। नैना मेरे असुअन भरे पूछ रहे गए हो कहां। यादों में हो बातों में हो अब तो सिर्फ सपनो में हो। नहीं पता था कि ये गाना इतनी जल्दी (सिर्फ 12 दिन में) हकीकत में तब्दील कर दोगे। नहीं पता था कि धड़कन ही धोखा दे जाएगी। सबको हंसाते-हंसाते हमें यूं रुला जाओगे।”
राजू श्रीवास्तव को 9 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। 42 दिनों तक राजू ने जिंदगी की जंग लड़ी, लेकिन 21 सितंबर को वो ये जंग हार कर दुनिया को अलविदा कह गए। राजू के निधन से न केवल उनका परिवार और दोस्त बल्कि फैंस समेत इंडस्ट्री के तमाम लोग दुखी थे।
कॉमेडियन को अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करने के लिए भी जाना जाता था। वो अमिताभ के इतने बड़े फैन थे कि अस्पताल में उन्हें अमिताभ बच्चन का वॉइस नोट सुनाया जाता था, जो बिग बी ने खुद रिकॉर्ड करके उनके लिए भेजा था। राजू के निधन पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा था। जो था,”एक और सहयोगी मित्र और रचनात्मक कलाकार हमें छोड़कर चला गया। अचानक बीमारी और समय से पहले चला गया। अपनी रचनात्मकता समय पूरा होने से पहले। हर दिन सुबह उसके साथ आत्मा और करीबी लोगों से जानकारी। उन्हें आवाज भेजने की सलाह दी गई, मैंने भेजी। उन्होंने उसकी उस हालत में भी उसके कानों में वो आवाज सुनाई। एक बार उसने अपनी आंख खोली और फिर चला गया।”
बता दें कि राजू का निधन दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनके परिवार ने राजू के सहयोगी और इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में प्रेयर मीट रखी थी। जिसमें जॉनी लिवर, कपिल शर्मा, किकू शारदा, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, नितिन मुकेश, नील नितिन मुकेश समेत तमाम सितारे पहुंचे थे।