मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 41 दिन बीत जाने के बाद भी होश नहीं आ पाया है। उनकी सेहत से जुड़े अपडेट उनके परिजन फैंस को देते रहते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो राजू को बीते दिनों में कई बार बुखार आ चुका है, ऐसे में इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए परिवार वाले को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। डॉक्टर्स का कहना है कि राजू की तबीयत में काफी धीरे सुधार हो रहा है।

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते हुए बेहोश होकर गिर गए थे। तब से वो लगातार वेंटिलेटर पर हैं। फैंस और परिवार वाले लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। राजू के भाई दीपू उनकी तबीयत को लेकर फैंस को बताते रहते हैं। बीते दिनों दीपू ने बताया था कि राजू ने पूरे छह घंटे तक आंखे खोली रखीं। जबकि डॉक्टर ने इसपर कहा था कि राजू कई बार आंखे खोल चुके हैं।

क्यों बेहोश हैं राजू?
डॉक्टर्स की मानें तो राजू के दिमाग की नसों में ब्लॉकेज है, जिसके कारण ब्रेन के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है। यही कारण है कि वो होश में नहीं आ रहे हैं। जब तक राजू के दिमाग में पूरी तरह से ऑक्सीजन नहीं पहुंच जाती, उनका होश में आना मुश्किल है। हालांकि डॉक्टर उनकी स्लो रिकवरी की बात कह रहे हैं।

बीच में खबर आ रही थी कि राजू को अब एम्स से किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जिसपर उनके भाई ने बताया कि राजू का इलाज एम्स में ही होगा और जब वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे, उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें वेंटिलेटर से हटाने को लेकर विचार किया जा रहा है, लेकिन बार-बार आ रहे बुखार के कारण उन्हें वेंटिलेटर से नहीं हटा रहे हैं। इंफेक्शन को देखते हुए वेंटिलेटर के पाइप को बदला जा चुका है।

 राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से लोगों के दिल में जगह बना चुके हैं। उनकी सेहत को लेकर फैंस काफी परेशान हैं। उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में अपना टैलेंट का लोहा मनवा लिया था। इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जिनमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ के रीमेक और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों शामिल हैं। एक्टिंग और कॉमेडी के अलावा राजू उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं।