हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं हैं। सितंबर 2022 में कॉमेडियन ने आखिरी सांसे ली थीं। उनके अचानक चले जाने से परिवार,दोस्त और फैंस को गहरा सदमा लगा था। वह लोगों के बीच ‘गजोधर भैय्या’के नाम से मशहूर थे। अब राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद पहली बार उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव (Raju Srivastava daughter Antara) ने उनके बारे में बात की है।
उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है। जो पिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) का भी शुक्रिया अदा किया है। जो आखिरी दिन तक उनके टच में बने रहे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन पर वह अपने पिता के साथ आखिरी बार मिली थी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पापा की मृत्यु के लिए जिम को दोष ना दें, क्योंकि वह पहले से बीमार थे।
जिम को दोष ना दें- अंतरा
हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अंतरा श्रीवास्तव ने बताया कि ‘जब मेरी मां ने मुझे कॉल करके बताया कि पिता अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें हर्ट अटैक आया है तो मुझे यकीन नहीं हुआ था। क्योंकि मेरे चाचू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया है। मेरे चाचू का नाम काजू है और जब मेरे पिता को हार्ट अटैक आया,उस समय चाचू दिल्ली के एम्स अस्पताल में ही भर्ती थे। चाचू का ऑपरेशन भी उसी दिन होना था। और मेरे पिता उन दिनों चाचू से मिलने के लिए अस्पताल आ जा भी रहे थे। मुझे लगा कि मेरे पिता को हार्ट अटैक आने की बात अफवाह है। अंतरा ने आगे कहा कि उनके पापा के साथ जो हुए उसके लिए जिम को दोष नहीं देना चाहिए। उनके साथ जो कुछ भी हुआ,वह एक इत्तेफाक से ज्यादा कुछ नहीं था । ऐसे में हमें जिम को दोष नहीं देना चाहिए। उन्हें पहले से ही काफी हेल्थ इशू थे।’ बता दें कि राजू श्रीवास्तव का जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिन का दौरा पड़ा था। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। वह 40 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।
क्या करती हैं अंतरा श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा एक असिस्टेन्ट प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने ‘वोदका डायरीज’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह इन दिनों एक वेब सीरीज पर काम कर रही हैं। राजू का एक बेटा भी है, उनका नाम आयुष्मान है। वह एक सितार वादक है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘टी टाइम मनोरंजन’ से की थी। लेकिन उन्हे असली पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’से मिली थी। वह बिग बॉस 3 का हिस्सा भी रहे थे। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।
