जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हुए एक महीने पूरा होने वाला है। 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब से कॉमेडियन को होश नहीं आया है। हाल ही में उनका ताजा हेल्थ अपडेट सामने आया था, जिसमें बताया गया कि उन्हें तेज बुखार की शिकायत हो रही है, इसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।

कॉमेडियन को फिर किया गया वेंटिलेटर पर शिफ्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि कॉमेडियन राजू को 100 डिग्री बुखार आने के बाद दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव में बहुत हल्का इम्प्रूवमेंट दिखा है। राजू श्रीवास्तव का हार्ट रेट और बीपी सामान्य बताया गया था। आपको बता दें कि बीते दिनों उनकी सेहत में सुधार देखने को मिला था।उम्मीद की जा रही थी कि कॉमेडी स्टार जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे। लेकिन एक बार फिर राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने के बाद फैंस काफी चिंतित हैं।

अफवाह फैलाने वालों के भाई ने की शिकायत

बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन के भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर मेरे भाई राजू की सेहत से जुड़ी झूठी खबरों से परिवार वाले परेशान हो गए हैं। इसलिए हमने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस की साइबर सेल से शिकायत की है। राजू के परिवार ने फैंस से अपील की है कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान नहीं दो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फैंस सिर्फ एम्स या फिर राजू श्रीवास्तव के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ही भरोसा करें।

राजू को सिर्फ एक बार देख सकती हैं उनकी पत्नी

गौरतलब है कि डॉक्टर्स अब राजू की पत्नी शिखा को आईसीयू में सिर्फ एक बार एंट्री दे रहे हैं। जब राजू की तबीयत में सुधार हुआ था तक डॉक्टर्स ने पहले पत्नी और बच्चों को जाने की परमिशन दी थी। लेकिन बुखार आने के बाद अब सिर्फ शिखा को ही राजू से मिलने दिया जा रहा है।

इस शो से मिली थी राजू को पहचान

बता दें कि राजू को पहचान साल 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद मिली थी। कॉमेडियन ने’मैंने प्यार किया’,’आमदानी आठन्नी खरचा रुपैया’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं।