मशहूर कॉमेडिन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। 8 दिन बाद भी वह होश में नहीं आए हैं। 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान वह बेहोश होकर गिर गए थे और उन्हें अस्पताल लाया गया था। हाल ही में खबर आई थी कि उनकी तबीयत में धीर-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन वो अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर ही हैं। इसी बीच अब उनकी हेल्थ से जुड़ी एक और खबर सामने आई है।

कॉमेडियन को इंफेक्शन का खतरा

हाल ही में राजू श्रीवास्तव की हेल्थ से जुड़ी खबर आई है। राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को तीन दिन से बुखार है। इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए परिजनों की सहमति से किसी को भी उनके बेड तक जाने की मनाही है। परिवार के सदस्यों को ICU के बाहर एक ग्लास विंडो से राजू को देखने की अनुमति है। साथ ही बुखार होने की वजह से डॉक्टर ने वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है।

सुनाए जा रहे रिकोर्डेड ऑडियो

कॉमेडियन के भाई ने आगे बताया कि भइया की रिकवरी स्लो है। डॉक्टर बता रहे हैं कि उन्हें होश आने में 4 से 5 दिन का वक्त लग सकता है। भइया को परिवार के रिकॉर्डेड ऑडियो मैसेज सुनाए जा रहे हैं। उनको गजोधर और संकठा के किस्से भी, उनकी ही आवाज में सुनाए जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने गेट वेल सून का जो मैसेज भेजा था, उसकी ऑडियो क्लिप भी उन्हें सुनाई जा रही है।

कॉमेडिन के सेक्रेटरी ने भी दिया अपडेट

बता दें कि राजू के सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने भी राजू श्रीवास्तव के बारे में अपडेट दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कंडीशन में पहले से काफी सुधार है। साथ ही, उन्होंने लोगों से उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं मांगने की अपील की थी।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि राजू को नली से रोजाना करीब आधा लीटर दूध पिलाया जा रहा है। वो हर एक ट्रीटमेंट का अच्छा रिस्पॉन्स कर रहे हैं। बॉडी में मूवमेंट भी लगातार बढ़ रहा है। ऑक्सीजन सपोर्ट भी करीब 10% ही रह गया है। ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल हो गया है। बस उनके होश में आने का इंतजार है।