बॉलीवुड के अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। राजपाल यादव थाईलैंड थे और पिता की हालत गंभीर होने की सूचना मिलने पर 23 जनवरी को दिल्ली पुहंचे थे।

बताया जा रहा है कि राजपाल यादव के पिता उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। दो दिन पहले ही उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां 24 जनवरी को उनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि ई-मेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके साथ-साथ कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा के पास भी धमकी भरा मेल आया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

इन सेलेब्स को जो ई-मेल आया था उसमें लिखा था, “हम आपकी हाल की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हम अनुरोध करते हैं कि आप इस संदेश को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।”

राजपाल यादव का ऑडियो

राज पाल यादव ने इसके बाद एक ऑडियो जारी किया। जिसमें वो कह रहे हैं, “मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम दोनों में इन्फॉर्म कर दिया था और इसके बाद मैंने इस बारे में किसी से कोई बात नहीं की। इस घटना के बारे में बात करना मेरा काम भी नहीं है, जब मुझे कुछ पता ही नहीं है। मैं एक अभिनेता हूं और अभिनय करता हूं। मैं अपने काम के जरिए सभी उम्र के लोगों, युवा और बूढ़े का मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं और चाहता हूं की वह खुश रहे। इससे ज्यादा मैं कुछ बोलना नहीं चाहता। इस बारे में अब जो भी बोले, वो एजेंसियां बोलने में सक्षम हैं और वही अब कुछ बता सकती हैं। बाकी अब मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे जो जानकारी मिली थी वो मैंने दे दी।”

बता दें कि 2024 में राजपाल यादव की संपत्ति भी बैंक ने जब्त की थी। लोन ना चुकाने के कारण बैंक ने उनकी संपत्ति जब्त कर दी थी। साल 2012 में एक्टर ने बैंक ऑफ इंडिया से 5 करोड़ का लोन लिया था। जिसे वो चुका नहीं पाए थे। उन्होंने इस लोन की गारंटी की तौर पर शाहजहांपुर स्थित संपत्ति को सीज किया गया था।