Comedy Movie on OTT: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोगों को हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा। फिर चाहें वो एक्शन हो या थ्रिलर और हॉरर हो या कॉमेडी। अब लोग अपने मूड के हिसाब से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाकर कोई भी फिल्म और सीरीज आसानी से देख सकते हैं। फिलहाल लोगों के बीच एक्शन-थ्रिलर फिल्में देखने का क्रेज ज्यादा बढ़ रहा है, लेकिन इसके अलावा कुछ लोग कई बार ओटीटी पर कॉमेडी फिल्में भी देखना काफी पसंद करते हैं।
वहीं, कॉमेडी फिल्मों की जब बात हो, तो सबसे पहले जिस एक्टर की मूवी सबसे पहले दिमाग में आती है, वो है राजपाल यादव। राजपाल आज यानी 16 मार्च को अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए हम आपको उनकी 5 ऐसी बेस्ट मूवीज के बारे में बताते हैं, जो आपके खराब मूड को भी ठीक कर दे। इन मूवीज में महज एक्टर की एंट्री से माहौल में खुशनुमा हो जाता है और देखने वालों का हंस-हंसकर पेट दर्द हो जाएगा।
ढोल (Dhol)
साल 2027 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजपाल यादव, तुषार कपूर, शरमन जोशी, कुणाल खेमू और तनुश्री दत्ता लीड रोल में दिखाई दिए थे। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें आपको चार दोस्तों की कहानी देखने को मिलती है, जो एक अमीर लड़की को लुभाकर अपनी लाइफ आसान करना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद जो होता है वह कहानी में ट्विस्ट ले आता है। इसमें राजपाल यादव का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आएगा और इस मूवी को आईएमडीबी पर 6.6 की रेटिंग मिली हुई है, जिसे हॉटस्टार, प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
चुप चुप के (Chup Chup Ke)
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘चुप चुप के’ में करीना कपूर, शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स लीड रोल में दिखाई दिए हैं। हालांकि, फिल्म में सबसे ज्यादा जिस एक्टर ने लाइमलाइट चुराई वो थे राजपाल यादव। इस मूवी में राजपाल का अभिनय और उनके डायलॉग आज भी लोगों को याद है। यहां तक कि उनके कुछ डायलॉग पर तो भर-भरकर मीम्स बने हुए हैं। इस कॉमेडी मूवी को आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली हुई है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
मालामाल वीकली (Malamaal Weekly)
साल 2006 में रिलीज हुई ये भी एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है, जिसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया है। फिल्म में भले ही रितेश देशमुख और रीमा सेन लीड में हो, लेकिन राजपाल यादव के अभिनय ने लोगों के बीच एक अलग ही छाप छोड़ी। इस मूवी को भी आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली हुई है और इसे यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।
हंगामा (Hungama)
साल 2003 में रिलीज हुई ये कॉमेडी ड्रामा मूवी भी लोगों को काफी पसंद आई थी, जिसे आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली हुई है। भले ही अक्षय खन्ना, रिमी सेन इस मल्टीस्टारर फिल्म में राजपाल यादव का छोटा सा रोल हो, लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। इस मूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi)
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखाई दिए थे। इस मूवी में राजपाल यादव का डबल रोल देखने को मिला था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया। ऐसे में अगर आपने अभी तक उनकी ये मूवी नहीं देखी है, तो इसे आप अब प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं, जिसे आईएमडीबी पर 6.7 की रेटिंग मिली हुई है।