फिल्म भूलभुलैया में अपनी कॉमेडी से सबको लोटपोट करने वाले राजपाल यादव का आज जन्मदिन है। राजपाल यादव पिछले 20 सालों से ज्यादा बॉलीवुड में समय बिता चुके हैं। एक कॉमेडियन एक्टर के तौर पर खुद को जमाने के लिए राजपाल ने बहुत मेहनत की है। उनकी कॉमेडी का दर्शकों पर इतना प्रभाव होता है कि कोई उनके जोक्स और कॉमिक टाइमिंग को सुन हंसें बिना रह नहीं पाता।
एक्टर राजपाल सिर्फ जबरदस्त कॉमेडियन ही नहीं बल्कि काफी रोमांटिक मिजाज वाली पर्सनालिटी भी हैं। राजपाल ने लव मैरिज की है। इनकी लव स्टोरी बहुत ही रोमांचक है। दरअसल, राजपाल को अपने से 9 साल छोटी लड़की से प्यार हो गया था वह भी सिर्फ 10 दिन के अंदर। जी हां, आपको बताते चलें कि ये राजपाल की दूसरी शादी है। राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं।
पत्नी की मौत के बाद अकेले किया बेटी का लालन पालन
राजपाल की पहली पत्नी का निधन हो गया था। अपनी पहली पत्नी से उन्हें एक बेटी है जिसका नाम है ज्योति। राजपाल ने अपनी बेटी की शादी साल 2017 में एक बैंक कैशियर से कर दी थी। राजपाल और उनकी पहली पत्नी करुणा को जब बेटी हुई थी तब ही अरुणा ने दम तोड़ दिया था। राजपाल ने बेटी ज्योति को अकेले पाला पोसा बड़ा किया है।
जब फिर से हुआ राजपाल को प्यार
इसके बाद साल 2003, 10 जून में राजपाल ने दूसरी शादी की। राजपाल उस वक्त लाइफ में अकेले थे। तभी उनके सामने एक ऐसा चेहरा आया जिसने उनका दिल धड़का दिया। राजपाल यादव सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म The Hero की शूटिंग कर रहे थे। साल 2002 में राजपाल कनाडा फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे। तभी उनकी मुलाकात राधा से हुई थी। राधा राजपाल को एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिली थीं। कनाडा के एक कॉफी में दोनों की पहली मीटिंग हुई थी।
राजपाल से लंबी हैं दूसरी पत्नी
इस बीच दोनों में काफी गहरी बातें हुईं। 10 दिन तक राजपाल कनाडा में राधा के संपर्क में रहे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया। हालांकि 10 दिन के बाद उन्हें भारत वापस आना था। इसके बाद दोनों को फोन ने जोड़े रखा। 10 महीने तक दोनों एक दूसरे से फोन पर कनेक्टिड रहे। फिर राजपाल और राधा दोनों ने शादी का मन बना लिया। राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राधा उनसे एक इंच लंबी हैं। राजपाल की हाइट 5’2 और राधा की हाइट 5’3 है। राधा राजपाल से 9 साल छोटी हैं।
जब राजपाल की जिंदगी में आया बुरा दौर
बता दें, कुछ वक्त पहले राजपाल यादव की जिंदगी में बेहद बुरा दौर भी आया था। जब उन्हें लॉक-अप में जाना पड़ा था। एक्टर राजपाल को 5 करोड़ के चेक बाउंस होने की वजह से दिल्ली HC से सजा मिली थी। एक्टर को 3 महीने की सजा हुई थी। उन्होंने तीन हीने तिहाड़ जेल में काटे थे। ऐसे में जेल में भी वह लोगों का मनोरंजन करते थे और अपनी कॉमेडी से सबको हंसाया करते थे।