Rajkumar Rao – Patralekha Love Story:  बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक सितारों की जोड़ियां बन रही हैं। ऐसे में बी-टाउन में एक और नामी जोड़ी बनकर उभरी है- राजकुमार राव और पत्रलेखा की जोड़ी। इंडस्ट्री में ज्यादातर स्टार्स-सेलेब्स अपने रिलेशन को पर्दे के पीछे रखते हैं और खुलकर बातचीत नहीं करना चाहते। लेकिन राजकुमार और पत्रलेखा अपने रिलेशनशिप को काफी ओपन रखते हैं। पत्रलेखा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ से की थी। इस फिल्म में राजकुमार राव उनके साथ काम कर रहे थे।

दोनों के रिलेशनशिप को करीब 9 साल बीत चुके हैं। मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘पहली दफा मैंने राजकुमार को फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में देखा था।’ पत्रलेखा ने कहा कि उस वक्त मुझे लगा कि यह कैसा अजीब सा लड़का है। इसके ठीक उलट जब राजकुमार ने पत्रलेखा को देखा था तो उन्हें पहली नजर में ही पत्रलेखा से प्यार हो गया था। राजकुमार पहली बार में ही तय कर चुके थे कि वह शादी पत्रलेखा से ही करेंगे।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, पत्रलेखा ने कहा था, ‘एक बार राजकुमार को मुझसे मिलना था, लेकिन काफी देर हो रही थी, वह ट्रैफिक में फंसे हुए थे। ऐसे में उन्होंने कैब को एयरपोर्ट के पास रोक दिया और पैदल ही जुहू के लिए भाग निकले। इस मोमेंट ने मेरा दिल चुरा लिया था।’

पत्रलेखा के मुताबिक, ‘राजकुमार के पास उस वक्त ज्यादा पैसे नहीं थे, फिर भी उन्होंने मेरे लिए एक महंगा डिजाइनर बैग खरीदा था। ऐसे में मैं उसी बैग को अपनी एक विदेश यात्रा में लेकर गई थी। लेकिन वह बैग उस यात्रा में चोरी हो गया। मैं बहुत दुखी थी। यह बात मैंने राजकुमार को बताई, ऐसे में मैं जब वापस आई तो देखा कि सेम उसी तरह का बैग वहां रखा हुआ था।’ पत्रलेखा ने राजकुमार को अपने माता पिता से भी मिलवाया है। ऐसे में पत्रलेखा ने बताया कि उनकी मां ने राजकुमार को देख कहा था कि उन्हें राजकुमार और पत्रलेखा की जोड़ी जम गई है।

और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें