Box Office Report 2025: आज कल तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आम बात हो गई है। कभी बॉलीवुड वर्सेज साउथ तो कभी बॉलीवुड वर्सेज बॉलीवुड ही हो जाता है। इसमें कई बार सभी फिल्मों की फायदा मिलता है तो कई बार किसी एक फिल्म को। ऐसे में अब इस सिलसिले को बढ़ाते हुए 11 जुलाई को दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, जिसका टाइटल ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और ‘मालिक’ था। ‘मालिक’ में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की जोड़ी थी तो ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी दिखे। दोनों ही फ्रैश जोड़ी रहीं लेकिन, दर्शकों को प्यार सिर्फ एक को ही मिला। बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत और शनाया की फिल्म दो दिन में एक करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की जोड़ी वाली फिल्म ‘मालिक’ का जैसा टाइटल है वैसे ही ये बॉक्स ऑफिस की इस समय मालिक भी बनी हुई है। इसे दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी धीमी चाल से चल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को यानी कि पहले दिन ‘मालिक’ ने 3.75 करोड़ के साथ कछुए की चाल से कमाई की शुरुआत की थी और अब भी ये धीमी चाल से ही चल रही है लेकिन, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को इस फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस की मालिक बनी रही। इसने विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म से कहीं ज्यादा बिजनेस किया है। फिल्म ने 5.25 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी दो दिनों की कमाई 9 करोड़ तक पहुंच गई है, जो कि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

1 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘आंखों की गुस्ताखियां’

इसके साथ ही अगर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने कुछ खास बिजनेस नहीं किया है। इसकी कमाई के आंकड़े देखकर तो लगता है कि इसके लिए तो बजट निकालना भी मुश्किल है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म दो दिनों में एक करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने जहां पहले दिन 30 लाख वहीं, दूसरे दिन 43 लाख रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 73 लाख रुपये हो चुकी है। कमाई के ये आंकड़े फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

‘पुरुष के ईगो का ख्याल रखना चाहिए’, शादी लंबी चलाने के लिए शर्मिला टैगोर ने बेटी को दी ये सलाह, सोहा अली खान ने खोला राज