हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार राजकुमार के जैसा स्टाइल न किसी का था, न है। आज भी राजकुमार को उनके गजब के एटीट्यूड और ड्रेसिंग स्टाइल के लिए याद किया जाता है। एक्टर का रुतबा ऐसा था कि सेट पर आते ही सभी काम सिस्टम से होने लगते थे। राजकुमार को लेट लतीफी बिलकुल पसंद नहीं थी। वह मुंहफट थे, जो महसूस करते थे तुरंत सामने ही बोल दिया करते थे।

राजकुमार ने एक बार जितेंद्र और धर्मेंद्र को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया था जिससे कि वह थोड़े नाराज हो गए थे। एक्टर रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार के कुछ किस्से बयां किए थे। उन्होंने बताया था कि राज साहब का सेंस ऑफ ह्यूमर ऐसा था कि एक बार उन्होंने धर्मेंद्र और जितेंद्र को जूनियर आर्टिस्ट कह कर पुकार दिया था। ऐसे ही एक बार भरी महफिल में राज कपूर पर भड़क गए थे राजकुमार

रंजीत ने साफ करते हुए  बताया था- ‘आज अगर मैं आपसे अच्छे से बात करूंगा तो आप कहेंगे अच्छा आदमी है। मान लो मैं अभी बीवी सी झगड़ा कर के आया हूं और अब आपके सामने इंटरव्यू दे रहा हूं, तो मैं सेम तो नहीं रह सकता ना। कल मान लो आप आते हो और मैं नहीं मिलता आपको तो आप मेरे लिए एक राय बना लेंगे।’

उन्होंने आगे कहा- ‘बाकी प्रेस में लिखना कि राजकुमार बड़े मूड़ी थे, मजाक करते थे। अभी देखिए उनका सेंस ऑफ ह्यूमर ऐसा था कि जैसे कभी धर्मेंद्र-जितेंद्र को बोल दिया कि आओ जूनियर आर्टिस्ट कैसे हो? तो उनका मतलब दोनों का दिल दुखाने का नहीं है। मेरे हिसाब से वह ह्यूमर है उनका। फिर भी धर्मेंद्र और जितेंद्र ने उस वक्त बुरा माना होगा। राजकुमार ने ये साफ भी किया कि भाई तुम मुझसे कितने जूनियर हो। मैंने कुछ अलग तो नहीं बोला ना?’

रंजीत ने आगे बताया था- ‘फिर ऐसी चीजें होती थीं और प्रेस वाले कुछ का कुछ कर देते थे। वो पैसे के भूखे नहीं होते थे,जो चीज नहीं पसंद नहीं करते थे। अब राज साहब का ये था कि उन्हें एक आदमी नहीं पसंद तो वह उसके साथ काम नहीं करते थे। वो बोल देते थे- नहीं यार आपकी शक्ल अच्छी नहीं लगती आपके साथ काम नहीं करना।’ जब नाना पाटेकर का नाम सुनते ही भड़क गए थे राजकुमार

राजकुमार का एक किस्सा और शेयर करते हुए रंजीत ने बताया था- ‘एक डायरेक्टर था वो सिर पर तेल लगा कर कहानी सुनाने चला गया। राज साहब ने कहा कि अरे यार तेल लगा कर आ गए मूड खराब हो गया। तो साफ बोल दिया उन्होंनेत, ऐसे थे वो।’

बताते चलें, राजकुमार एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक पुलिस अफसर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर कुछ गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद राजकुमार ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।