पिछले कुछ समय से फिल्म सितारों, राजनेताओं, स्कूलों और सरकारी संस्थानों को अज्ञात लोगों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी देना आम बात बन गई है। अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस को सोमवार सुबह बम धमकी वाला एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। यह ईमेल अभिनेता रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर को निशाना बनाने के लिए भेजा गया था। हालांकि, पुलिस की जांच के बाद पता चला कि वो ईमेल फर्जी था।
पुलिस ने की जांच
टाइम ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, तमिलनाडु के डीजीपी कार्यालय को एक ईमेल मिला, जिसमें यह दावा किया गया कि रजनीकांत के घर में बम लगाया गया है। इस सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई शुरू की। तैनमपेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को भी मौके पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर गदर मचाएगी ‘कांतारा’, मेकर्स ने जारी की आधिकारिक रिलीज डेट
टीम ने पूरे घर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली। जांच के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने ईमेल को झूठा करार दिया। पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन अब इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। साइबर क्राइम सेल इस मामले में शामिल हो गई है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के फर्जी ईमेल न केवल प्रशासन को परेशान करते हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रजनीकांत का पोएस गार्डन वाला बंगला चेन्नई की सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठित जगहों में से एक माना जाता है। वहां अक्सर पुलिस की निगरानी रहती है, लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
