Rajnikanth Net Worth: साउथ के 73 साल के सुपरस्टार रजनीकांत इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और इस खबर के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। रजनीकांत आने वाले समय में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म में नजर आने वाले हैं, 10 अक्टूबर को उनकी तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ रिलीज हो रही है और इसके बाद साल 2025 में वो दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। एक ‘हुकुम’ और दूसरी ‘कुली।’ पिछली फिल्म ‘जेलर’ की तरह ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली हैं।
Jailer ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का बिजनेस किया था। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 210 करोड़ रुपये फीस ली थी। थलाइवा की गिनती साउथ के सबसे महंगे और अमीर एक्टर्स में होती है। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।
रजनीकांत का जन्म 1950 में बेंगलुरु की एक मराठी हिंदू फैमिली में हुआ था और उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे, रजनीकांत के पिता एक पुलिस हवलदार थे। एक्टर बनने से पहले रजनीकांत भी एक कुली और बस कंडक्टर की नौकरी कर चुके है और इसी दौरान उन्होंने कन्नड़ पौराणिक नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया।
कभी किया स्ट्रगल और आज हैं इतनी संपत्ति के मालिक
ये वो वक्त था जब तमिल फिल्म निर्माता के बालाचंदर की नजर रजनीकांत पर पड़ी थी और उन्होंने 1975 में “अपूर्व रागंगल” में काम करने का मौका दिया। रजनीकांत ने अपने चार दशक के करियर में खूब नाम कमाया है। लाइफस्टाइल एशिया की साल 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 51 मिलियन डॉलर (करीब 430 करोड़) आंकी गई थी। थलाइवा की कमाई का प्राइमरी सोर्स फिल्में हैं।
रजनीकांत का कार कलेक्शन
रजनीकांत संपत्ति के मामले में अच्छे अच्छों को मात देते हैं। उनका चेन्नई के पोएस गार्डन में एक आलीशान घर है। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस घर की कीमत 35 करोड़ है। उनके पास कई शानदार कारें भी हैं, जिनमें दो रोल्स रॉयस Rolls Royce (Ghost and Phantom), मर्सिडीज बेंज जी वैगन (Mercedes Benz G Wagon), लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) और एक बेंटले (Bentley) शामिल है।