हेमा समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम सिनेमा में अभिनेत्रियों के साथ होने वाले बर्ताव को लेकर काफी कुछ सामने आया है। कई एक्ट्रेसेस ने इसे लेकर खुलकर बात की है और कई एक्टर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मगर साउथ के सुपरस्टार से जब इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते। ऐसा पहली बार नहीं है कि रजनीकांत इस तरह के विवादित मुद्दे पर बोलने से परहेज करते नजर आए हों, इससे पहले भी वो अन्ना विश्वविद्यालय में 19 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले और महिला सुरक्षा पर बोलने से बचते नजर आए हैं।
हाल ही में चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रजनीकांत से मलयालम इंडस्ट्री पर लगे Me Too के आरोपों के बारे में पूछा गया। मगर रजनीकांत इस विवाद पर कोई भी बयान देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता…मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। माफ कीजिए।”
बता दें कि मलयालम इंडस्ट्री में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी राय रखी है और उनके साथ हुए सेक्सुअल असॉल्ट पर भी बात की। जयसूर्या, सिद्दीकी, मुकेश सहित इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स इन आरोपों के घेरे में आए हैं, जिनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, प्रमुख अभिनेताओं के खिलाफ बढ़ते विवाद के बीच, एएमएमए नामक अभिनेताओं के संगठन से कई एक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे मोहनलाल ने अपने पद इस्तीफा दिया था।
पहले भी रजनीकांत ने महिला सुरक्षा के सवाल को किया था इग्नोर
इस साल की शुरुआत में चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में 19 साल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के बाद राज्य में जो आक्रोश का माहौल था। उस बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु में महिला सुरक्षा के बारे में पूछा गया था, मगर उन्होंने पूछे गए सवालों को टाल दिया था। उस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के लिए थाईलैंड जा रहे थे। मीडिया ने उसे फिल्म से जुड़े सवाल किए तो उन्होंने जवाब दिए, मगर जब उनसे महिला सुरक्षा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझसे पॉलिटिकल सवाल ना पूछें।”
आपको बता दें कि इस वक्त रजनीकांत अपनी फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है और ये स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।