फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और चुनिंदा बेहतरीन स्टार्स की लिस्ट में रजनीकांत का नाम सबसे पहले शामिल किया जाता है। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। सिनेमा लवर्स उन्हें प्यार से थलाइवा कहते हैं, और 12 दिसंबर का दिन फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता के लिए बेहद खास दिन है। दरअसल, रजनीकांत आज अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर बात उनकी फिल्मों की फीस को लेकर कर रहे हैं।

सिनेमा जगत में पॉपुलर सितारों की फीस और फिल्मों पर खूब चर्चा चलती है। खासकर टॉप एक्टर की मूवी फीस जानने में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। रजनीकांत के बारे में बता दें कि वह कभी 750 रुपये प्रति महीना सैलरी कमाते थे, और आज उनकी नेटवर्थ करोड़ों में हैं।

रजनीकांत की मूवी फीस के बारे में बात करें, तो उनकी फीस फिल्म के साथ बदलती रहती है। अगर उनकी हालिया रिलीज ‘कुली’ फिल्म की बात करें, तो इसके लिए दिग्गज अभिनेता ने मोटी फीस चार्ज की। रिपोर्ट की मानें, तो रजनीकांत ने इस मूवी के लिए 200 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस चार्ज की। भारत में एक्टिंग के लिए यह सबसे ज्यादा ली जाने वाली फीस में से एक है। रजनीकांत की कुली के बजट की बात करें, तो इसे 350 करोड़ के बजट में बनाया गया।

यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड की इस OTT सीरीज ने जीता दर्शकों का दिल, रहस्य से भरी कहानी को मिली शानदार रेटिंग

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमारे देश के सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में रजनीकांत का नाम भी शामिल किया जाता है। पहले नंबर अल्लू अर्जुन, दूसरे नंबर थलापति विजय, तीसरे नंबर पर शाहरुख खान और चौथे नंबर पर रजनीकांत का नाम आता है। ये चार एक्टर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले हैं, जिनकी फीस के कारण मूवी का बजट भी काफी बड़ा हो जाता है। हालांकि, इन चारों की ही फिल्मों का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित होता है।

रजनीकांत की पहली सैलरी के बारे में भी फिल्मी दुनिया में खूब किस्से चलते हैं। ऐसा कहा जाता है कि थलाइवा सुपरस्टार बनने से पहले 750 रुपये हर महीना कमाते थे। बता दें कि रजनीकांत एक बस कंडेक्टर थे, लेकिन साल 1975 में उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला लिया और ‘अपूर्व रागंगल’ से डेब्यू किया।