अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म का बजट करीब 75 मिलियन डॉलर(500 करोड़) बताया जा रहा है। शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 साल 2010 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म रोबोट का सीक्वल है। फिल्म रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2.0 ने रिलीज से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
बॉलीवुड हंगामा.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज से सात दिन पहले ही कमाई का एक नया कीर्तिमान रच दिया है। फिल्म के सभी भाषाओं के सैटेलाइट्स राइट्स करीब 120 करोड़ रुपए में बिके हैं। वहीं सभी भाषाओं के डिजिटल राइट्स करीब 60 करोड़ रुपए के बिके हैं। एडवांस बुकिंग के आधार पर फिल्म को नार्थ में करीब 80 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। आंध्र प्रदेश/तेलंगाना के राइट्स करीब 70 करोड़ रुपए के बिके हैं। फिल्म के कर्नाटक राइट्स की कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। केरल राइट्स 15 करोड़ रुपए में बिके हैं। इस हिसाब से फिल्म की रिलीज से पहले ही कुल कमाई 370 करोड़ रुपए हो गई है।
मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग डे पर तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं ओवरसीज मार्केट की बात करें तो डायरेक्टर ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म करीब 10 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स से करीब 50 करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है। बता दें कि साउथ सुपरस्टार बाहुबली को लगभग 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन 2.0 लगभग 6600-6800 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है और इस वजह से अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ‘बाहुबली 2’ से आगे निकल चुकी है। 2.0 ने एडवांस बुकिंग से अबतक 120 करोड़ रुपये कमाकर बेंचमार्क स्थापित किया। 2.0 को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।



