सुपरस्टार रजनीकांत को आज सुबह (शुक्रवार) हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक,’सुपरस्टार रजनीकांत को आज सुबह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वो पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत का कोरोना टेस्ट किया गया था हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। उनमें कोरोनावायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है परंतु ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।’ हॉस्पिटल की तरफ से आगे कहा गया है,’जब तक उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं होता वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। हालांकि,उनके अंदर किसी और तरह के लक्षण नहीं हैं।’

फिल्म के सेट पर क्रू मेंबर्स पाए गए थे कोरोना संक्रमित : 12 दिसंबर को 70 साल के हुए रजनीकांत 14 दिसंबर से हैदराबाद में तमिल फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म ‘अन्नाथे’ के सेट पर 8 क्रू मेम्बर्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद रजनीकांत का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था जो निगेटिव आया था। क्रू मेंबर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ‘अन्नाथे’ फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया था। हालांकि फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी पड़ाव में थी। इस फिल्म का निर्देशन शिवा कर रहे हैं। ‘अन्नाथे’ फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, कीर्ति सुरेश, खुशबू, प्रकाश राज भी नजर आएंगे। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ का भी अहम किरदार है।

राजनीति में भी नजर आने वाले हैं रजनीकांत : रजनीकांत पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय हैं। 2021 में उनकी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की उम्मीद भी जताई जा रही है। कुछ दिन पहले रजनीकांत के राजनीतिक सलाहकार तमिलारूवी मनियन ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 2021 विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रजनीकांत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक माना जाता है । वो कई बार उनकी तारीफ भी कर चुके हैं।