सुपरस्टार राजेश खन्ना अपने जमाने के शानदार एक्टर रहे। बॉलीवुड के फर्स्ट सुपरस्टार राजेश खन्ना ने खुद को कभी किसी से कम नहीं आंका। उनका ये ही स्टाइल उन्हें सबसे अलग बनाता रहा है। जिसके पीछे लाखों लड़कियां दीवानी थीं। राजेश खन्ना को वही झलक अपनी बेटी ट्विंकल के बेटे में दिखाई देती थी। जी हां, राजेश खन्ना को ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बेटे आरव को लेकर फीलिंग थी कि वह आने वाले कल का ‘सुपरस्टार’ है।
डिंपल ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि राजेश खन्ना और उनके ग्रैंड सन (नाती) आरव के कई गुण मिलते हैं। उन्होंने बताया था- ‘आरव बिलकुल उनके जैसे हैं। वह काका जी की तरह बात करता है। मैं जब बाहर जाने के लिए तैयार होती हूं तो वो हमेशा मेरे आसपार रहता है। वह अपना सिर बिलकुल वैसे ही घुमाता है जैसे वो घुमाते थे। आरव फिर कहता है- नानी आप बहुत खूबसूरत लग रही हो।’
डिंपल ने आगे बताया था कि राजेश खन्ना कहते थे कि आरव अब अगला सुपरस्टार होगा। वो ये भी कहते थे कि ‘मैं उसकी आंखों में वो स्पार्क देख सकता हूं।’ डिंपल ने बताया- वह बिलकुल काका जी जैसा मैड है। मुझे याद है एक बार काका जी ने आरव के लिए मिठाई का डब्बा भेजना था। काका जी के जाने के एक साल पहले की बात है। तो मैंने उनसे कहा कि आप वो बॉक्स ऐसे कैसे दे सकते हैं उसके ऊपर बिना कुछ लिखे?
फिर उन्होंने लिखा- ये उस नॉटी के लिए है जिसे नाना बहुत प्यार करते हैं। तो उनका स्टाइल ऐसा था। मैंने तब उनकी वो तस्वीर खीची थी। और सोचा था कि जब आरव बड़ा होगा फिर वह मैं उसे प्रेजेंट करूंगी। जब अपने ही घर से राजेश खन्ना को कर दिया गया था बेदखल, दफ़्तर में गुज़ारीं रातें; किराये पर भी लेना पड़ा था मकान
टीओआई को दिए इंटरव्यू में डिंपल ने राजेश खन्ना को लेकर बताया था कि वह मेरे लिए एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा जिंदा रहेंगे। मैं उस सुपरस्टार के प्यार में थी जो बिलकुल अलग था। सबसे अलग। उन्होंने जो भी किया वो बिलकुल अलग था। उनका अंदाज उनके एक्सप्रेशन और सबसे खास बात वह हमेशा अपने फैंस के लिए बहुत अच्छे थे। एक बार की बात है मैं फ्लाइट में थी और एक शख्स मेरी तरफ आया और उसने कहा- डिंपल जी, मैं आपके हसबेंड का बहुत बड़ा फैन हूं।’
बता दें, सुपरस्टार राजेश खन्ना के दामाद और सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक बार अपने ससुर के सामने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुन पहले तो वहां मौजूद सब लोगों के कान खड़े हो गए थे। लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने लेजेंड राजेश खन्ना के लिए वह बातें कह डालीं जो उनके दिल में कब से थीं। अक्षय कुमार स्टेज पर थे वहीं राजेश खन्ना ऑडियंस की फ्रंट रो में बैठे एक्टर को देख रहे थे।