टीना मुनीम, राजेश खन्ना से बेपनाह मोहब्बत करती थीं। काका भी उनपर जान छिड़कने थे। टीना, राजेश खन्ना से शादी कर घर बसाना चाहती थीं, लेकिन लंबे इंतजार के बावजूद उन्हें ऐसा होता नहीं दिख रहा था, क्योंकि काका शादीशुदा थे। डिंपल कपाड़िया से उनकी अनबन हो गई थी और वो अलग रह रही थीं, लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया था।

टीना को उम्मीद थी कि राजेश खन्ना, डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे। हालांकि लंबे इंतजार के बावजूद ऐसा नहीं हुआ और आखिरकार टीना मुनीम ने राजेश खन्ना से ब्रेकअप का फैसला ले लिया। उनके इस फैसले से राजेश खन्ना पूरी तरह टूट गए थे। जब टीना उन्हें छोड़कर जा रही थीं, तब काका रोते हुए उनसे मिन्नते कर रहे थे कि उन्हें छोड़कर ना जाएं। हालांकि टीना ने अपना फैसला नहीं बदला।

‘काका सिर्फ अपने आप से प्यार करता है’: राजेश खन्ना की जीवनी में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान ने काका और टीना मुनीम के रिश्ते पर विस्तार से लिखा है। उन्होंने लेखिका शोभा डे के एक आर्टिकल के हवाले से लिखा है कि ‘एक बार जब उन्होंने (शोभा डे ने) टीना से पूछा कि क्या दोनों एक दूसरे से वाकई प्यार करते थे, तब टीना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि काका किसी से प्यार नहीं कर सकता। वह सिर्फ अपने आप से प्यार करता था।’

‘मेरे साथ फिल्म बना लो या उसे चुन लो’: मशहूर निर्देशक सावन कुमार ने अपनी फिल्म ‘सौतन की बेटी’ के लिए राजेश खन्ना और टीना मुनीम को साइन किया था। तब काका टीना के घर में ही रहा करते थे। फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दोनों का ब्रेकअप हो गया। यासिर उस्मान सावन कुमार के हवाले से लिखते हैं कि एक दिन राजेश खन्ना ने उन्हें अपने घर पर बुलाया और दो टूक कह दिया कि ‘या तो मेरे साथ फिल्म बना लो या उसके साथ…एक को चुन लो।’ बाद में उन्होंने यह फिल्म जितेंद्र और जयाप्रदा के साथ बनाई।

आपको बता दें कि राजेश खन्ना से ब्रेकअप के बाद टीना मुनीम भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं। उनका नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ा। हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया। बाद में वो अनिल अंबानी के करीब आईं और कई साल डेट के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। अब टीना मुनीम, टीना अंबानी के नाम से जानी जाती हैं।