राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने करियर में जैसा स्टारडम देखा, वैसा किसी दूसरे स्टार को नसीब नहीं हुआ। 70 के दशक में उनके लाखों दीवाने हुआ करते थे। काका जहां जाते वहां हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते थे। एक तरीके से काका को लेकर मास हिस्टीरिया जैसा माहौल था। हालांकि फिल्मों में बेशुमार कामयाबी और शोहरत के बावजूद राजेश खन्ना अपनी निजी जिंदगी को संभाल नहीं पाए।
अंजू महेंद्रू से ब्रेकअप के बाद राजेश खन्ना ने अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की डिंपल कपाड़िया से शादी कर सबको चौंका दिया था। डिंपल तब सिर्फ 16 साल की थीं। शादी के शुरुआती कुछ साल तो अच्छे बीते लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। इसके बाद डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं। इसी दौर में उनकी जिंदगी में टीना मुनीम की एंट्री हुई।
एक ही टूथब्रश करते हैं… काका अपना सब कुछ छोड़-छाड़ टीना के साथ उनके घर में ही रहने लगे। वह टीना से बेपनाह मोहब्बत करते थे और अपने रिश्ते को छिपाते भी नहीं थे। इसी दौर में राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें टीना मुनीम को लेकर दिया एक बयान खासा चर्चा में रहा था। काका ने टीना मुनीम का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘हम एक ही टूथब्रश शेयर करते हैं’।
इस वजह से हुईं अलग: टीना मुनीम राजेश खन्ना से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन अड़चन यह थी कि काका ने अभी तक डिंपल कपाड़िया को तलाक नहीं दिया था। टीना को उम्मीद थी कि एक दिन राजेश खन्ना डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे, हालांकि वक्त बीतता रहा लेकिन काका कोई फैसला नहीं कर पाए। इसके बाद टीना ने ब्रेकअप का फैसला ले लिया।
टीना मुनीम छोड़ गई थीं ऐसा गिफ्ट: राजेश खन्ना की जीवनी में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान लिखते हैं कि ‘राजेश खन्ना रो-रोकर टीना को रोकते रहे और कहते रहे कि मुझे छोड़कर मत जाओ लेकिन टीना चली गईं। जाते-जाते उन्होंने काका को एक गिफ्ट भी दिया। टीना ने राजेश खन्ना की 20 सबसे अच्छी फिल्मों की एक कॉपी बनाकर इसे वेल्वेट के कवर में रखा और इस कवर पर सोने के धागे से फिल्मों के नाम लिखे।
अनिल अंबानी से की शादी: आपको बता दें कि राजेश खन्ना के अलावा टीना मुनीम का नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ा। एक वक्त दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनती थीं। हालांकि बाद में कहा गया कि संजय दत्त की ड्रग्स की लत के चलते टीना उनसे अलग हो गई थीं।
काका के साथ भी उनका रिश्ता परवान नहीं चढ़ पाया। बाद में उनकी जिंदगी में धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे और उद्यमी अनिल अंबानी की एंट्री हुई। कई साल तक दोनों का अफेयर चलता रहा। फिर साल 1991 में दोनों ने शादी कर ली। अब टीना मुनीम, टीना अंबानी के नाम से जानी जाती हैं।