बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। राजेश खन्ना ने इसके बाद बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में भी कीं। फिल्मों में आते ही राजेश खन्ना इस कदर छा गए थे कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग भीड़ लगा लेते थे। इतना ही नहीं, उनका फेंका हुआ रुमाल तक उठाने के लिए लोग तरसते थे। हालांकि राजेश खन्ना को लेकर यह भी कहा जाता था कि सुपरस्टार बनने के बाद उनमें घमंड आ गया था। वहीं जब यह बात खुद राजेश खन्ना से पूछी गई तो उन्होंने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया था।
राजेश खन्ना से इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में उनके अभिमानी अंदाज को लेकर सवाल किया गया था। इसपर राजेश खन्ना ने कहा था, “हमारे जो दर्शक हैं, लोग हैं, जिन्होंने मुझे एक्टर से स्टार बनाया। स्टार से सुपरस्टार बनाया। अगर मैं घमंडी या अभिमानी होता तो वह मुझे स्टार कभी नहीं बनाते। क्योंकि यह पब्लिक है और यह सब जानती है कि अंदर क्या है बाहर क्या है।”
राजेश खन्ना ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जनता से कुछ छुपा नहीं है और न ही कोई छुपा सकता है। यहां जो लोग बैठे हैं, वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं।” राजेश खन्ना ने इस बारे में बात करते हुए एक शायरी भी कही। एक्टर ने कहा, “आप न जाने क्या मुझे समझते हैं, मैं तो कुछ भी नहीं हूं। इतनी बड़ी भीड़ का प्यार रखने के मैं काबिल नहीं हूं मेरे दोस्त, इज्जतें, शोहरतें, चाहतें इस दुनिया में रहती नहीं। आज मैं हूं जहां, कल कोई और था, ये भी एक दौर है और वो भी एक दौर था।”
बता दें कि राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए एक्टर असरानी ने कहा था कि वह उन्हीं लोगों के साथ रहना पसंद करते थे, जो उनके बारे में अच्छा कहा करते थे। असरानी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था, “वह कभी भी किसी के भी सामने अपनी दिल की बातें नहीं कहते थे। मुझे नहीं लगता कि वह किसी के ज्यादा नजदीक थे।”
असरानी ने काका के बारे में आगे कहा था, “वह केवल उन्हीं के साथ रहना पसंद करते थे, जो उनके बारे में अच्छा कहता था। उन्होंने जिंदगी में पतन को कभी स्वीकार नहीं किया था।” जूनियर महमूद ने राजेश खन्ना के बारे में बताया था कि वह सेट पर लोगों से ज्यादा बातें नहीं करते थे। स्पॉट बॉय या असिस्टेंट की तरफ वह देखते तक नहीं थे।