राजेश खन्ना ने 80 के दशक में अपनी फिल्मों और गानों से खूब धूम मचाई थी। वहीं किशोर कुमार और आरडी बर्मन के संगीत ने भी उन्हें बड़ा हीरो बनाकर पेश किया। लता मंगेशकर ने राजेश खन्ना से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए एक बार बताया था कि राजेश खन्ना को आरडी बर्मन बहुत पसंद थे। दोनों के बीच आपस में बहुत प्यार था।
लता मंगेशकर ने ये भी बताया था कि राजेश खन्ना के निधन से पहले उन्होंने आखिरी बार लता दीदी से बात की थी। लता मंगेशकर ने एक चैनल को बताया था- ’15-20 रोज पहले की बात है। अस्पताल जाने से पहले उनकी मेरी बात हुई थी। मुझे पता चला था कि उनकी तबीयत काफी खराब है, तो मैेंने फोन किया था उन्हें। जब मैंने उन्हें फोन किया तो उनका उस वक्त बेहोशी जैसा आलम था।’
लता मंगेशकर ने बताया था- ‘मुझे कहा गया कि डिंपल जी आपसे बात करेंगी। इसके बाद मेरी आधे घंटे बाद उनसे बात हुई। डिंपल जी ने फोन उठाया फिर से। तो उन्होंने आराम कर रहे काका से कहा कि लता जी फोन पर हैं तो काका ने जल्दी फोन ले लिया।’
लता मंगेशकर ने आगे कहा- ‘तब वो होश में थे, तो उनसे बात हुई। बहुत धीमी आवाज थी उनकी उन्होंने कहा कि आपने फोन किया बहुत अच्छा लगा तो भगलाव आपको हमेशा खुश रखे। तो मैंने पूछा कैसी तबीयत है आपकी? तो वो बोले ठीक हूं मैं बस चल रहा है।’
वो आगे बोलीं- ‘मैंने कहा कि बड़ी चिंता हो रही है मुझे आपकी। तो वो बोले आपने कहा तो बस सब ठीक हो जाएगा। मुझे ताज्जुब हुआ उस वक्त जब मेैंने उनको नमस्ते कहा तो उन्होंने मुझे कहा- ‘जय माता दी।’ तो मतलब उस वक्त उन्हें देवी का ही सुमिरण कर रहे थे। तो उनके मुंह से ये निकला। मुझे वो बात उस वक्त दिल पर लगी कि ऐसा क्यों उन्होंने कहा। फिर मैंने सोचा कि हो सकता है कि वो आजकल अराधना करते होंगे।’
लता दीदी ने बताया था- ‘जब वो बहुत पॉपुलर थे और सेट पर थे तो मेरी और उनकी कभी मुलाका नहीं हुई। राजेश जी से मेरी मुलाकात ज्यादा से ज्यादा 5 या 6 बार हुई है। एक दो बार रिकॉर्डिंग में। एक बार वो कहीं जा रहे थे तब। एक बार वह एक फिल्म भी बना रहे थे तब उन्होंने मुझसे बात की थी कि मुझे यकीन है कि आप गाना संभाल लेंगी। ऐसा गाना है। जब वो प्रोड्यूसर नहीं बने थे तो मेरी कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई थी। उनका और हमारा काम अलग होता था। वह हीरो थे, उन्हें सांस लेने तक की फुर्सत नहीं रहती होगी।’
बता दें, राजेश खन्ना और आरडी बर्मन के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी। आरडी बर्मन, राजेश खन्ना और किशोर कुमार के मिलने से जो गाने उभर कर आते थे उनसे फिल्में सुपरहिट हो जाया करती थीं। प्रोड्यूसर्स उस फिल्म में पैसा जरूर लगाया करते थे जिस फिल्म में हीरो राजेश खन्ना, संगीत बर्मन दा का और गायक किशोर कुमार होते थे। ‘सोचा था..मगर ऐसा हुआ नहीं’ राजेश खन्ना ने जब डिंपल को देख कही ये बात
आरडी बर्मन संग राजेश खन्ना ने गाना मेरे सपनों की रानी, ये जो मोहब्बत है, भीगी भीगी रातों में ऐसी मुलाकातों में, जय जय शिवशंकर, चिंगारी कोई भड़के, ओह मेरे दिल के चैन, हम दोनों दो प्रेमी, जिंदगी एक सफर, ये शाम मस्तानी गाने किए थे। ये सभी गाने हिंसी सिनेमा के सुपर हिट गाने हैं। जिन्हें आज भी उसी खुमारी के साथ फैंस सुनते हैं।