बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले राजेंद्र कुमार ने करीब 4 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। 60 के दशक में उन्हें सबसे बेहतरीन एक्टर माना जाता था। बता दें एक्टर को बॉलीवुड में जुबली कुमार के नाम से जाना जाता था। राजेंद्र कुमार ने जो मुकाम हासिल किया आज वो शायद ही आज किसी और ने किया हो। राजेंद्र कुमार की आज यानी 12 जुलाई को 23वीं डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आज हम आपको एक्टर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं।
50 रुपये लेकर आए थे मुंबई: राजेंद्र कुमार जब एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे, तब उनके पास मात्र 50 रुपये थे। यह 50 रुपये भी एक्टर ने अपने माता पिता से मिली घड़ी को बेंच कर पाए थे। मुंबई आकर उन्होंने सबसे पहले डायरेक्टर एचएस रवैल के सहायक के तौर पर काम किया, जिसके लिए उन्हें 150 रुपये मिले थे। यहां उन्होंने सिनेमा की बारीकियों को सीखा और फिर साल 1950 में उनकी पहली फिल्म ‘जोगन’ आई।
एक्टर ने खरीदा था भूत बंगला: 60 के दशक के शुरुआत में उन्होंने मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित एक बंगला खरीदा था, जिसे वहां रहने वाले भूत बंगला कहते थे। ये बंगला उन्होंने उस जमाने में 60 हजार रुपए में खरीदा और इसे अपनी बेटी डिंपल का नाम दिया था।
बंगले में शिफ्ट होते ही बदल गई थी किस्मत: कहा जाता है कि इस भूत बंगले में शिफ्ट होते ही जुबली कुमार की किस्मत बदल गई थी। एक्टर ने लगातार 15-20 हिट फिल्में दी थी और इसी वजह से अभिनेता को जुबली कुमार के नाम से जाना जाने लगा था। 60 के दशक में एक ऐसा वक्त भी था जब एक्टर की एक साथ 6-7 फिल्में रिलीज हुई और लगातार 25 हफ्ते सिनेमा घरों में लगी रहीं थी।
तंगी के कारण बेचना पड़ा था लकी बंगला: राजेंद्र कुमार ने करीब 80 फिल्मों में अभिनय किया। जिसमें से 35 फिल्में जुबली हिट रही। लेकिन 70 के दशक में एक्टर का चार्म फीका पड़ गया और एक्टर को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उन्हें अपना लकी घर भी बेचना पड़ा था। उस दौर के एक्टर राजेश खन्ना को जब पता चला कि राजेंद्र कुमार अपना लकी बंगला बेच रहे है तो उन्होंने मुंह मांगी कीमत देकर खरीद लिया था। इस बंगले को राजेश खन्ना ने आशीर्वाद नाम दिया। इसमें शिफ्ट होते ही उनकी भी किस्मत ऐसी चमकी की वे सुपरस्टार स्टार बन गए।
