बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली में सगाई कर ली है। इस सगाई में बॉलीवुड के कुछ सितारे और राजनीति से जुड़े लोग पहुंचे थे। आम आदमी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राघव-परिणीति की खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे। नए जोड़े को बधाई देते हुए उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। कॉमेडियन ने उन्हीं में से एक तस्वीर शेयर करते हुए केजरीवाल का मजाक उड़ाया है।
राजीव निगम ने ट्विटर पर लिखा,”शीशमहल के राजा जी कम से कम किसी की शादी में तो एक नयी शर्ट सिलवा के पहन लिया करो…” कॉमेडियन के ट्वीट पर तमाम लोगों ने रिएक्ट किया है। किसी ने केजरीवाल की खिंचाई की है तो कोई राजीव निगम पर बरसता नजर आया। जीतेंद्र मोंगा ने लिखा,”केजरीवाल जी कपड़ों के मामले में मोदी जी से ही सीख ले लो।”
सचिन जैन ने लिखा,”नौटंकी में सारी दुनिया मे गोल्डमेडिलिस्ट हैं महाशय। अपने घर को सजाने में करोड़ों रुपए सरकारी खजाने से लगाने में कोई संकोच नहीं होता।” राम निहाल ने लिखा,”इसी को सादगी कहते हैं।” हर्ष श्रीवास्तव ने लिखा,”अब वो कपड़े भी आपकी पसंद के पहनेंगे क्या? उनको जो अच्छा लगता वो पहनेंगे आपको क्या कष्ट है।”
अरविंद केजरीवाल के घर पर क्यों कसा तंज?
बीते कुछ दिनों से सीएम केजरीवाल का सरकारी बंगला सुर्खियों में बना हुआ है। उनके घर की मरम्मत में 44 करोड़ 78 लाख रुपये का खर्चा हुआ है। इस बात का खुलासा टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीश महल के जरिए हुआ था।
जिसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल को लेकर तमाम बान दिए। दरअसल केजरीवाल ने कहा था कि वह दो कमरे के मकान में रहेंगे, उनके साथ सुरक्षाकर्मी नहीं होंगे। हालांकि अब वह आराम की जिंदगी जीते हैं। अब सामने आया है कि केजरीवाल के घर पर करोड़ों के पर्दे लगे हैं।
