कानपुर के मड़ौली कांड के बाद ‘यूपी में का बा’ पार्ट टू गाकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच वह न्यूज चैनल के एक प्रोग्राम में पहुंची थीं। जहां एंकर के तीखे सवालों से वह नाराज हो गईं और मंच छोड़कर चलती बनीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है। कॉमेडियन राजीव निगम ने भी ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए टिप्पणी की है।

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें न्यूज एंकर नेहा से लगाकार सवाल करते नजर आ रहे हैं। वह मंच छोड़कर जा रही हैं, लेकिन उनके सवाल बंद नहीं हो रहे।

इसे देख राजीव निगम ने भड़कते हुए कैप्शन में लिखा,”कितना घटियापन, छिछोरापन और अव्वल दर्जे की निम्नता दिखा दी अंसारी साहब ने। इनकी बड़ी इज्जत थी लोगों के मन में और ये है भी सज्जन। लेकिन नौकरी की मजबूरी ने इन्हे गिरा दिया आज।”

निगम के ट्वीट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। किसी ने उन्हें सस्ता कॉमेडियन कहा तो किसी ने कहा कि वह जल रहे हैं, इसलिए ऐसा लिख रहे हैं। वहीं संघ से जुड़े रवि गुप्ता के ट्वीट पर कॉमेडियन भी भड़क गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

क्या है मामला?
दरअसल आजतक के कार्यक्रम में शामिल होने आईं नेहा सिंह राठौर से एंकर ने सवाल किया। उनसे पूछा गया कि यूपी पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ गाने को लेकर उन्हें जो नोटिस भेजा है, वह उसका जवाब क्यों नहीं दे रहीं? इसपर नेहा ने कहा कि इस मामले में वह अपने वकील से बात कर रहरी हैं और जल्द ही नोटिस का जवाब देंगी। लेकिन एंकर ने एक के बाद एक सवाल करना शुरू कर दिया, जिसपर नेहा ने कहा कि वह जवाब नहीं देंगी, लेकिन जनता इसका जवाह दे रही हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि वह किसी से नहीं डरतीं। एंकर के सवालों से गुस्साईं नेहा ने कहा कि अगर वह पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर बात करेंगे तो वह उनसे बात नहीं करेंगी। ये बात कहते हुए वह मंच छोड़कर चली गईं।