इंडिया टुडे के डिबेट शो में एंकर राजदीप सरदेसाई ने कश्मीर और गुपकर गैंग पर डिबेट रखी थी। डिबेट के दौरान भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई में जोरदार बहस हो गई। बहस की वीडियो को ट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा है,’ शोर की आवाज के साथ न्यूज़।’ डिबेट के बीच में संबित पात्रा ने राजदीप सरदेसाई से कहा,’आपने मुझसे कहा हमें फारूक अब्दुल्ला के लिए फेयर रहना चाहिए,क्यों ? आपके चैनल पर 9 बजे का आपका यह शो हमेशा पाकिस्तान से फवाद चौधरी को अपना स्टैंड स्पष्ट करने का मौका क्यों देता है ? आप फारूक अब्दुल्ला को यह मौका क्यों देते हैं कि वो स्पष्ट करें कि वो राष्ट्रवादी हैं ?’
इसपर राजदीप सरदेसाई कहने लगे,’मुझे बताइए क्या फारूक अब्दुल्ला भारत के नागरिक नहीं हैं ? क्या आप कह रहे हैं कि मैं फारूक अब्दुल्ला का मौका ना दूं।’ इसके बाद संबित पात्रा ने कहा,’क्या फवाद चौधरी भारतीय नागरिक थे ? आपके और आपके जैसे पत्रकारों के बारे में देश के लोगों को अच्छी तरह पता है।’संबित पात्रा के इतना कहने पर राजदीप सरदेसाई भड़क गए।
उन्होंने कहा- ‘मुझे आपसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए डॉ संबित पात्रा। मैं देशभक्त भारतीय हूं। मैं तुम्हारी तरह पॉलिटिकल स्टूज नहीं हूं। कृपया लोगों की देशभक्ति पर सवाल मत कीजिए।’
संबित पात्रा ने जवाब देते हुए कहा,’ हां मैं भारतीय जनता पार्टी का पॉलिटिकल स्टूज हूं। पहले मुझे सुनिए। वो आदमी कौन था जिसने फवाद चौधरी को बुलाया ? आपने फवाद चौधरी को इंडियन चैनल पर बुलाया जो भारत का नागरिक भी नहीं है, उसे बोलने और स्पष्टीकरण का मौका दिया। आप भारत के पत्रकार हो, पाकिस्तान के नहीं।’
News with a bit of Noise: pic.twitter.com/xVUfNIXMVm
— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 19, 2020
इसके बाद राजदीप सरदेसाई ने संबित पात्रा को जवाब देते हुए कहा ,’मैं पत्रकार हूं सबसे सवाल पूछने के लिए। मैं सत्य की आवाज उठाता हूं।’ पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा,’सॉरी,तुम सत्य की आवाज नहीं उठाते। तुम्हें मुझे 50 सेकेंड के लिए सुनना होगा।’
राजदीप ने आगे बोला, ‘तुम मेरी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हो मैं तुम्हें नहीं सुनूंगा। तुम मेरी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते। तुम मुझे सर्टिफिकेट देने वाले कोई नहीं होते। तुम भी देशभक्त हो, मैं भी देशभक्त हूं, एक-दूसरे की देशभक्ति पर सवाल मत उठाओ।’ इस पर संबित पात्रा ने कहा,’मैं भारत का नागरिक हूं और मेरे पास बोलने का पूरा अधिकार है। आप देशभक्त हैं तो मुझे सुनिए।’